Sun Transit 2024: सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा जाता है. कुंडली में सूर्य की मजबूत स्थिति में हो तो व्यक्ति जीवन में आगे बढ़ता जाता है. सूर्य की कृपा से व्यक्ति को मान-सम्मान का लाभ मिलता है. सूर्य देव 13 फरवरी यानी आज दोपहर 03 बजकर 31 मिनट पर गोचर करने जा रहे हैं. सूर्य के कुंभ राशि में आने से कुछ जातकों की किस्मत चमकने वाली है. इन राशियों के तरक्की के साथ धन लाभ के योग बनेंगे. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.


मेष राशि (Aries)


सूर्य का कुंभ राशि में गोचर मेष राशि वालों के लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. सूर्य देव आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी करेंगे. सूर्य देव की कृपा से आप किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. इस समय आपकी प्रतिभा से आपके आसपास लोग प्रभावित होंगे. आपके अंदर छिपा हुआ कोई हुनर उभर कर सबरे सामने आएगा. सूर्य का यह गोचर आपके करियर को नई ऊंचाईयों पर लेकर जाएगा. इस अवधि में आपको प्रमोशन मिलने के योग बनेंगे. आपके काम को सराहना मिलेगी. आपकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी.



वृषभ राशि (Taurus)


सूर्य के कुंभ राशि में गोचर वृषभ राशि के जातकों के धन लाभ के योग बनेंगे. यह आपके जीवन में खुशहाली लेकर आने वाला है. सूर्य के राशि परिवर्तन से आपके सारे अटके काम पूरे हो जाएंगे. कुछ जातकों के विदेश जाने के भी योग बन सकते हैं. आपको करियर में कई नए अवसर मिलेंगे जिसका लाभ उठाकर आप आगे बढ़ेंगे. इस राशि के लोगों के मान-सम्मान में वृद्धि होगी. आपकी छवि एक नेता के रूप में उभरेगी. अपनी कमाल की नेतृत्व क्षमता और कठिन मेहनत से आप किसी बड़ी जिम्मेदारी को सफलतापूर्वक पूरा करेंगे.


तुला राशि (Libra)


तुला राशि वालों को सूर्य के राशि परिवर्तन का विशेष लाभ मिलेगा. इन राशि वालों की रचनात्मक क्षमता बढ़ेगी. जीवन के प्रति आपका दृष्टिकोण सकारात्मक होगा. जिंदगी में मिलने वाले सुनहरे अवसरों को पहचान कर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे. यह सूर्य गोचर आपको कई नई बातें सीखाने वाला है जो आपके लिए बहुत लाभदायक रहेंगी. इस राशि के जातक अपने जीवन में कुछ बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे. यह समय आपको खूब आर्थिक लाभ दिलाएगा. आपके वेतन में वृद्धि हो सकती है. बिजनेस में लाभ होगा.


ये भी पढ़ें


अपनी हार को भी जीत में बदल देते हैं ऐसे लोग, इन आदतों से बनते हैं सफल


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.