Surya Gochar 2023, Sun Transit in Pisces Effect: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य संक्रांति या सूर्य गोचर को महत्वपूर्ण माना गया है. सूर्य हर महीने गोचर करते हैं. सूर्य जिस दिन जिस राशि में गोचर करते हैं, उसे उस राशि की संक्रांति के नाम से जाना जाता है. 15 मार्च 2023 को सूर्य कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में गोचर करेंगे. इसलिए इसे मीन संक्रांति कहा जाएगा.


ज्योतिष के अनुसार बुधवार 15 मार्च को सूर्य सुबह 06:47 पर कुंभ राशि से निकलकर गुरु की राशि मीन में गोचर कर चुके हैं. सूर्य के मीन राशि में प्रवेश करते ही कई राशियों को अगले एक महीने तक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. जानते हैं सूर्य के मीन में गोचर से किन राशि वालों की बढ़ने वाली है परेशानी.  



सूर्य के मीन राशि में गोचर का प्रभाव


बुधवार को सूर्य मीन राशि में गोचर करेंगे जोकि गुरु कि राशि है, जिसका आधिपत्य स्वयं बृहस्पति देव करते हैं. सूर्य ग्रह और बृहस्पति ग्रह का संबंध बढ़िया है. लेकिन मीन जोकि जल तत्व की राशि है और सूर्य उग्र स्वभाव के हैं. ऐसे में सूर्य के गोचर से कई राशियों की परेशानियां बढ़ सकती हैं, इसलिए इन्हें सतर्क रहने की जरूरत है.


सूर्य गोचर से इन राशियों की बढ़ेगी परेशानी


मेष राशि: सूर्य का मीन राशि मे गोचर मेष राशि वाले लोगों के लिए बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है. इसका असर सीधे आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा. आपको नेत्र रोग, मानसिक विकार और मौसमी बीमारी परेशान कर सकती है. इसलिए स्वास्थ्य का ध्यान रखें. स्वास्थ्य या बीमारी के इलाज के लिए इस दौरान धन खर्च भी बढ़ सकता है. वाणी और अहंकार पर भी नियंत्रण रखें, वरना वाद-विवाद हो सकता है.


सिंह राशि: सूर्य के मीन में गोचर से सिंह राशि वालों की परेशानी बढ़ने वाली है. इस दौरान स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही न बरतें. साथ ही गुस्से पर भी नियंत्रण रखें. विवाहित लोगों को ससुराल पक्ष से भी कुछ परेशानी हो सकती है. हालांकि धन लाभ के भी योग है, जिससे आपका मनोबल बढ़ेगा.


कन्या राशि: कन्या राशि वालों पर भी सूर्य के गोचर का नकारात्मक प्रभाव पडेगा. आपके वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव हो सकता है. बेवजह तनाव के कारण इस दौरान वाद-विवाद भी हो सकते हैं. आप अपने और अपने जीवनसाथी के सेहत का ध्यान रखें. ऐसे लोग जिन्हें बीपी संबंधी परेशानी है वो भी अपना खास ध्यान रखें.


मकर राशि: मकर राशि वाले लोगों के लिए भी सूर्य का गोचर शुभ फलदायी नहीं रहने वाला है. आपको छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ सकता है. इसके लिए वाणी पर नियंत्रण रखें. वरना दूसरों के साथ सबंध खराब हो सकते हैं.


ये भी पढ़ें: Budh Gochar 2023: गुरु की राशि मीन में बुध का गोचर, इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा





Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.