Mars Transit 2023 March: ग्रह-नक्षत्रों की चाल का व्यक्ति के जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है. वैदिक ज्योतिष के अनुसार, अपने निश्चित समय पर हर ग्रह गोचर करते हैं, जिसके शुभ-अशुभ प्रभाव से आपके जीवन में सुख या दुख निर्धारित होते हैं.


बात करें मंगल ग्रह की तो इसे साहस और पराक्रम का कारक माना गया है, जोकि मेष और वृश्चिक राशि के स्वामी हैं. ज्योतिष के अनुसार साल 2023 में मंगल का पहला गोचर 13 मार्च 2023 को सुबह 05:33 पर मिथुन राशि में हो चुका है. मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं और बुध के साथ मंगल का शत्रु भाव है.13 मार्च को मंगल 5 माह बाद भूमि तत्व की राशि वृषभ से निकलकर वायु तत्व की राशि मिथुन में प्रवेश करेंगे. वहीं शनि पहले से ही वायु तत्व की राशि कुंभ में हैं. ऐसे में मंगल का मिथुन राशि में गोचर करना वृषभ और और समेत कई राशियों के लिए अमंगलकारी हो सकता है.



 


मंगल गोचर इन राशियों के लिए होगा प्रतिकूल फलदायी


वृषभ ऱाशि: मंगल का गोचर वृषभ राशि के लिए शुभ नहीं होगा. इससे खर्च में बढ़ोतरी, वाद-विवाद, व्यवहार में उग्रता और रिश्तों में कड़वाहट आदि जैसी परेशानियां हो सकती है. इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि इस समय वाणी पर नियंत्रण रखें और सोच-समझकर ही धन का खर्च करें.


कर्क राशि: मंगल के मिथुन राशि में गोचर का प्रतिकूल प्रभाव कर्क राशि वाले लोगों पर भी पड़ेगा. इससे तबादले की स्थिति बन सकती है. शारीरिक परेशानी, धन खर्च, साहस में कमी और वैवाहिक जीवन में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है.


वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले लोगों के लिए भी मंगल का गोचर बहुत ज्यादा अच्छा नहीं कहा जा सकत है. इससे आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. रिश्तों में तनाव की स्थिति पैदा हो सकती है. कुटुंबजनों से भी आपके संबंध खराब हो सकते हैं और सेहत में भी कमजोरी महसूस हो सकती है.


धनु राशि: धनु राशि वालों के सातवें भाव में मंगल का गोचर होने जा रहा है. इसका असर जीवनसाथी के साथ आपके संबंधों पर पड़ेगा.वैवाहिक जीवन के साथ ही प्रेम संबंधों पर भी मंगल के गोचर का प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है. कार्यक्षेत्र में भी बहस या कहासुनी से माहौल बिगड़ सकता है. इसलिए उग्र व्यवहार से बचें और वाणी पर नियंत्रण रखें. वरना भारी नुकसान झेलना पड़ सकता है.


ये भी पढ़ें: Budh Gochar 2023: गुरु की राशि मीन में बुध का गोचर, इन राशियों के लिए रहेगा शुभ, बरसेगी लक्ष्मी जी की कृपा






Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.