Mangal Gochar 2023: ज्योतिष में मंगल ग्रह को ग्रहों का सेनापति कहा गया है, जोकि ऊर्जा और साहस के कारक माने जाते हैं. मंगल की शुभ स्थिति से व्यक्ति को जीवन में अपार सफलता है और साहस प्राप्त होता है. वहीं अगर मंगल नीच या फिर कमजोर स्थिति में हो तो ऐसी स्थिति में व्यक्ति के जीवन में परेशानियों का अंबार लग जाता है.


बात करें ग्रहों के गोचर की तो ज्योतिष के अनुसार, सभी ग्रह एक निश्चित अवधि में गोचर करते हैं और ग्रहों के गोचर का प्रभाव सभी राशियों के जीवन पर पड़ता है. ये प्रभाव कुछ राशियों के लिए सकारात्मक तो कुछ के लिए नकारात्मक भी हो सकते हैं. मंगल ग्रह किसी राशि में करीब डेढ़ माह तक रहते हैं, इसके बाद वो दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं.


मंगलवार 03 अक्टूबर 2023 को मंगल का गोचर तुला राशि में हुआ है. मंगल 03 अक्टूबर शाम 5 बजकर 59 मिनट पर कन्या राशि से निकलकर तुला राशि में प्रवेश कर चुके हैं. तुला राशि में मंगल 43 दिनों तक रहेंगे और इसके बाद 16 नवंबर 2023 को वृश्चिक राशि में गोचर करेंगे. गोचर काल के दौरान मंगल 13 अक्टूबर को स्वाति और 1 नवंबर को विशाखा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे. तुला राशि में रहकर मंगल दीपावली तक कुछ राशियों को शुभ फल प्रदान करेंगे.



  • मेष राशि (Aries): मंगल ग्रह मेष राशि के स्वामी ग्रह हैं. मंगल का गोचर मेष राशि वालों के लिए अनुकूल रहेगा और इस समय आपको शुभ फल की प्राप्ति होगी. धन लाभ और व्यापार में विस्तार होगा. इस तरह इस समय आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी.

  • धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि वालों के लिए भी मंगल का गोचर शुभ रहने वाला है. इस दौरान धन की कमी नहीं रहेगी और आप आर्थिक रूप में मजबूत रहेंगे. क्योंकि मंगल के गोचर से आय वृद्धि के योग हैं. आपको काम में भाग्य का पूरा साथ मिलेगा.

  • मकर राशि (Capricorn): मकर राशि वालों की बात करें तो गोचर काल में मंगल देव आप पर भी अपनी कृपा बरसाएंगे. इस समय करियर-कारोबार में लाभ होगा और आपके रुके हुए काम भी इस अवधि में पूरे होने की संभावना है.

  • कुंभ राशि (Aquarius): मंगल का गोचर कुंभ राशि वालों के लिए शुभ रहने वाला है. गोचर काल में मंगल देव आपके सारे कार्यों का बेड़ा पार लगाएंगे और आपके सभी काम पूरे होंगे. परिवार में भी सुख-शांति और खुशहाली का माहौल रहेगा.



ये भी पढ़ें: Mangal Gochar 2023: 3 अक्टूबर को तुला राशि में होगा मंगल का गोचर, सावधान हो जाएं ये राशियां


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.