Tarot Rashifal 17 February 2025: टैरो कार्ड से भी दैनिक जीवन में होनी वाली अच्छी बुरी घटनाओं के बारे में पता लगाया जा सकता है. सोमवार, 17 फरवरी 2025 का दिन बिजनेस, करियर, शिक्षा, लव लाइफ और जॉब आदि को लेकर कैसा रहने वाला है, आइए जानते हैं सभी राशियों का टैरो राशिफल-

मेष टैरो राशिफल (Aries Tarot Horoscope)-

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मेष राशि के जातक आज किसी नए काम की शुरुआत कर सकते हैं. आज नए कार्यों में शामिल होने आपको लाभ दिलाएगा. साथ ही आज शाम के समय आप अपने बच्चों के साथ अच्छा समय बिताएंगे. वहीं, आज आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है. आपको आर्थिक क्षेत्र में लाभ मिलने के आसार हैं.

वृषभ टैरो राशिफल (Tauras Tarot Horoscope)-

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृषभ राशि के लोगों के मन में नई उमंग और आकांक्षाएं घर करने वाली हैं. साथ ही आज का दिन नए निवेश के लिए भी उत्तम है. आप चाहें तो आज इस दिशा में कदम उठा सकते हैं. साथ ही पुराने संपर्कों से आपको आज अच्छा लाभ मिलेगा. किसी नई योजना की शुरुआत करने के लिए भी अच्छा दिन है.

मिथुन टैरो राशिफल (Gemini Tarot Horoscope)-

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मिथुन राशि के जातकों को आज नकारात्मक को खुद पर हावी नहीं होने देना है. आपको सकारात्मकता की तरफ चलना है. नौकरी में मनमुताबिक पदोन्नति और ट्रांसफर के योग भी बन रहे हैं. आपको सलाह है कि आज व्यर्थ की भागदौड़ करने से बचें.

कर्क टैरो राशिफल (Cancer Tarot Horoscope)-

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कर्क राशि के लोगों को आज पूरा दिन आध्यात्मिक और पारंपरिक कार्यों में दिन व्यतीत होगा. आज आप सामाजिक कार्यों में शामिल होने पर काफी सुखद अहसास महसूस करेंगे. इसलिए आज जितना हो सके सामाजिक कार्यों में भाग लें.

सिंह टैरो राशिफल (Leo Tarot Horoscope)-

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि सिंह राशि के जातकों को थोड़ा सामाजिक होने की जरूरत है. साथ ही आपको कोशिश करनी है कि आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में थोड़ा संतुलन बनाकर रखें. आपको अपने परिवार की तरफ से शिकायत मिल सकती हैं.

कन्या टैरो राशिफल (Virgo Tarot Horoscope)-

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कन्या राशि के लोगों को आज कार्यक्षेत्र में फालतू की बातों में न उलझें. साथ ही आज लोगों के साथ अधिक वार्तालाप में अपना समय न बिताएं. परिजनों की छोटी छोटी बातों का बुरा न मानें.

तुला टैरो राशिफल (Libra Tarot Horoscope)-

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि तुला राशि के जातकों को आज अपने स्वभाव को थोड़ा नरम रखने की जरूरत है. यदि आप किसी इंटरव्यू आदि के लिए जा रहे हैं तो अपने स्वभाव को थोड़ा नरम रखें. विद्यार्थियों के लिए दिन सफलता दिलाने वाला साबित होगा.

वृश्चिक टैरो राशिफल (Scorpio Tarot Horoscope)-

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि वृश्चिक राशि व्यापारी वर्ग के लोगों के लिए समय थोड़ा मुश्किल भरा रहने वाला है. आज आपके सामने कुछ ऐसी परिस्थितियां पैदा हो सकती है जो आपके लिए जिनको हल करने में आप खुद को असमर्थ महसूस करेंगे. आज कोशिश करें की आप भगवान विष्णु की पूरे विधि विधान के साथ उपासना करें.

धनु टैरो राशिफल (Sagittarius Tarot Horoscope)-

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि धनु राशि के लोगों के लिए करियर के मामले में दिन थोड़ा कम प्रगतिशाली रहेगा. आज आपके करियर से जुड़ा कार्य थोड़ा धीरे-धीरे ही पूरे होंगे. हालांकि, आज आपकी लव लाइफ काफी अच्छी रहेगी. आज वाहन का प्रयोग थोड़ा संभलकर करें.

मकर टैरो राशिफल (Capricorn Tarot Horoscope)-

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मकर राशि के लोगों को कोई बड़ा फैसला लेने से बचने की जरूरत है. अपने पिछले समय में जो भी आपने महत्वपूर्ण फैसला लिया हैं तो आपको कोई बड़ा फैसला लेने से बचने की जरूरत है. आपने पिछले समय में जो महत्वपूर्ण फैसला लिया हैं, उसके परिणाम के लिए आपको कुछ और समय इंतजार करना पड़ेगा.

कुंभ टैरो राशिफल (Aquarius Tarot Horoscope)-

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि कुंभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन काफी खुशहाल रहने वाला है. आज आपकी अपने किसी पुराने मित्र से मुलाकात हो सकती है. आपको सलाह है कि अपने से विपरीत लिंग के लोगों थोड़ी दूरी बनाकर रखें, वरना आप किसी मुसीबत में फंस सकते हैं.

मीन टैरो राशिफल (Pisces Tarot Horoscope)-

टैरो कार्ड्स की गणना बता रही है कि मीन राशि के लोगों को कार्यस्थल पर किसी से उलझे की जरूरत नहीं है. वरना आप किसी मुसीबत में फंस सकते हैं. आज किसी के भी साथ अनावश्यक वार्तालाप इसका कारण बन सकता है. आज घर परिवार में हंसी खुशी का माहौल रहेगा.

ये भी पढ़ें: Vastu tips: वॉशिंग मशीन को घर में वास्तु अनुसार किस दिशा में रखना शुभ होता है?