Daily Tarot Card Rashifal 01 May 2023: टैरो कार्ड्स (Tarot Card Reading) के अनुसार 01 मई 2023, मई महीने का पहला दिन, सोमवार, यानी कि शिव जी की कृपा पाने का सर्वोत्तम दिन. आज शिवलिंग पर गन्ने का रस अर्पित करने से फाइनेंशियल ब्लॉकेज क्लियर होगी. ओम नमः शिवाय का जाप करते हुए मेडिटेशन करने से जल्द ही आपके अंदर की नेगेटिविटी खत्म हो जाएगी. आपकी किस्मत के सितारे क्या कहते हैं? आइए जानते हैं टैरो कार्ड रीडर 'पलक बर्मन मेहरा' से आज का राशिफल (Horoscope Today in Hindi)-



मेष राशि (Aries), 21 मार्च- 19 अप्रैल
आज सेहत अच्छी रहेगी, मन शांत रहेगा. आज फ्यूचर प्लानिंग के लिए दिन अच्छा है. यात्रा के योग बन रहे हैं. इंपोर्ट एक्सपोर्ट वाले व्यवसाय में खास फायदा होगा. धन लाभ होगा. पर्सनल लाइफ में किसी की फीलिंग्स के साथ खिलवाड़ ना करें और ना ही किसी को खुद को हर्ट करने दें.


वृषभ राशि (Taurus), 20 अप्रैल- 20 मई
आज का दिन आपके लिए काफी शुभ है. फीमेल एनर्जी बहुत फेवरेबल रहेगी, आस पास की महिलाओं से अच्छा व्यवहार रखें. वर्कप्लेस पर किसी नए अवसर से धन लाभ होगा, डिवाइन ब्लेसिंग्स साथ रहेंगी. कोई बड़ी डील पक्की हो सकती है. घर में जल्द ही गुड न्यूज़ आएगी और सेलिब्रेशन का हिस्सा बनेंगे.


मिथुन राशि (Gemini), 21 मई- 20 जून
आज हेल्थ पहले से बेहतर रहेगी परंतु स्ट्रेस हो सकता है. आज किसी को जज ना करें, किसी के लिए राय बनाने से पहले एक बार पुनः सोच लें, नेगेटिव विचारों से दूर रहें. ऑफिस का फ्रस्ट्रेशन पर्सनल लाइफ को प्रभावित कर सकता है. ध्यान रहे, ऑफिस में सतर्कता बरतें और घर में धैर्य बनाए रखें.


कर्क राशि (Cancer), 21 जून- 22 जुलाई
आज का दिन खुशियों से भरा रहेगा, काफी एनर्जेटिक फील करेंगे. सेहत में सुधार आएगा, माइंड में प्रोडक्टिव थॉट्स आएंगे. वर्कप्लेस पर अपनी गति से सभी काम पूरे होते चले जाएंगे, हड़बड़ी ना करें. पर्सनल लाइफ में बिज़ी शेड्यूल रहेगा, संभल कर रहें और हेल्दी रूटीन फॉलो करें.


सिंह राशि (Leo), 23 जुलाई - 22 अगस्त
आज बॉडी पेन हो सकता है, एक्सरसाइज़ करें और हेल्दी फूड लें. वर्कप्लेस में कोई भी काम ना तो अधूरा छोड़ें और ना ही जल्दबाज़ी में करें, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा. पर्सनल लाइफ में थोड़ा धैर्य रखने की आवश्यकता है. किसी से मन मुटाव हो सकता है, आज किसी को लेकर कोई राय ना बनाएं.


कन्या राशि (Virgo), 23 अगस्त- 22 सितंबर
आज का दिन मिला जुला रहेगा. हेल्थ अच्छी रहेगी, बहुत से लोगों से मुलाकात होगी. सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने रहेंगे. ऑफिस में कोई डील पक्की होगी, कलीग्स के साथ सेलिब्रेट करेंगे. पर्सनल लाइफ में पार्टनर के साथ अनबन हो सकती है, सतर्क रहें. कम्युनिकेशन गैप ना आने दें.


तुला राशि (Libra),23 सितंबर-22 अक्टूबर
आज आपका मन घूमने फिरने में लगेगा, काफी फिट फील करेंगे. ऑफिस में नए अवसर मिलेंगे और ईमानदारी से किए गए कार्यों में सफलता प्राप्त होगी. पर्सनल लाइफ में थोड़े और एफर्ट्स डालने की आवश्यकता है. अपने मन की बात बोलने में देरी ना करें. पूरे कॉन्फिडेंस से आगे बढ़ें.


Chandra Grahan 2023: 5 दिन बाद लगने जा रहा है एक और ग्रहण, इस बार 12 साल बाद मेष राशि में बन रहा है 'चतुर्ग्रही योग'


वृश्चिक राशि (Scorpio), 23 अक्टूबर- 21 नवंबर
आज आप काफी अथॉरिटेटिव महसूस करेंगे, डिसिजन मेकिंग पावर स्ट्रॉन्ग होगी. सेहत अच्छी रहेगी और माइंड में प्रोडक्टिव थॉट्स आएंगे. ऑफिस में पूरा दिन बिज़ी रहेंगे, मनी मैटर्स में सफलता मिलेगी. आज किसी के बहकावे में ना आएं. परिवार की ज़िम्मेदारियों को हर हाल में बखूबी निभा पाएंगे  


धनु (Sagittarius), 22 नवंबर- 21 दिसंबर
आज जल्दबाज़ी में कोई काम न करें, स्ट्रेस हो सकता है. मेडीटेशन करने से पीसफुल फील करेंगे. कार्यक्षेत्र पर पूरी सूझ बूझ से लिए हुए निर्णय लाभकारी साबित होंगे. कोई बड़ी अचीवमेंट मिल सकती है. पर्सनल रमी किसी से मन मुटाव हो सकता है, किसी की बात दिल को चोट पहुंचा सकती है, ध्यान रखें.


मकर (Capricorn), 22 दिसंबर- 19 जनवरी
आज सेहत का खयाल रखें, हेल्दी रूटीन फॉलो करने से एनर्जेटिक फील करेंगे. वर्क लाइफ में विस्डम का पूर्ण प्रयोग करें, अपनी एक्टिविटी को री-एनालाइज करने से बेहतर परिणाम मिलेंगे, बिना सोचे समझे कोई निर्णय ना लें. पर्सनल लाइफ में मायूसी हो सकती है, पार्टनर के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें.


कुंभ (Aquarius), 20 जनवरी- 18 फरवरी
आज आपका मन समाज सेवा में लगेगा, लोगों के लिए करुणा का भाव जागेगा. हेल्थ अच्छी रहेगी. ऑफिस में किसी बात को लेकर कन्फ्यूजन हो सकती है, पॉजिटिव अप्रोच रखने से बेहतर तरीके से परफॉर्म कर पाएंगे. पर्सनल लाइफ में अपने आस पास के लोगों की वैल्यू समझें.


मीन (Pisces), 19 फरवरी- 20 मार्च
आज किसी भी चीज की मिस हैंडलिंग ना करें, मैच्योरिटी से बिहेव करें. ऑफिस में सफलता मिलेगी, मेहनत का फल जल्द ही मिलेगा. बच्चों के साथ समय बिताने से मन प्रसन्न रहेगा और आज आप बैठे बिठाए दूसरों से काम करवाने में सफल रहेंगे. आज महिलाओं को गुड न्यूज़ मिलेगी.