Chandra Grahan 2023: 5 मई 2023 को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. इस साल चंद्र ग्रहण पर 12 साल बाद मेष राशि में सूर्य, बुध, गुरु और राहु का चतुर्ग्रही योग बन रहा है. ये उपछाया चंद्र ग्रहण तुला राशि और स्वाती नक्षत्र में लग रहा है.


वैज्ञानिक दृष्टि से चंद्र ग्रहण तब लगता है जब सूर्य और चंद्रमा के बीच पृथ्वी आ जाती है. धार्मिक दृष्टि में चंद्र ग्रहण को बहुत अशुभ माना गया है. साल का पहला चंद्र ग्रहण जहां कुछ राशियों पर शुभ प्रभाव डालेगा तो वहीं कुछ राशियों के लिए ये अशुभ साबित होने वाला है. आइए जानते हैं मई में लग रहे चंद्र ग्रहण से किन राशियों को सावधान रहना होगा.



चंद्र ग्रहण 2023 इन 4 राशियों पर पड़ेगा अशुभ प्रभाव (Chandra Grahan 2023 Unlucky Zodiac Sign)



  • तुला राशि (Libra) - ये उपछाया चंद्र ग्रहण आपकी राशि में ही लग रहा है. ऐसे में ग्रहण दोष की वजह से तुला राशि के जातकों को नौकरी और परिवार दोनों में मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी के साथ मतभेद हो सकते हैं. सेहत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा, ऐसे में घर से बाहर न निकलें और ग्रहण के शुरू होने से खत्म होने तक महामृत्युंजय मंत्र का निरंतर जाप करें.

  • मेष राशि (Aries) - साल का पहला चंद्र ग्रहण तुला राशि में लगेगा और यहां चंद्रमा केतु की युति भी बन रही है. ऐसे में चंद्रमा की पहली द्दष्टि मेष राशि पर पड़ेगी. ऐसे में मेष राशि वालों को चंद्र ग्रहण पर सावधानी बरतनी होगी. आर्थिक तौर कोई भी फैसला लेने से पहले सोच-विचार करें, जल्दबाजी में कोई भी निर्णय न लें. चंद्र ग्रहण से मेष राशि वालों को मानसिक रूप से परेशानी झेलनी पड़ेगी. इससे राहत पाने के लिए ग्रहण की अवधि में मंत्र जाप करें.

  • कर्क राशि (Cancer) - मई में लगने वाला चंद्र ग्रहण कर्क राशि के लोगों की सेहत पर बुरा असर डालेगा. इन्हें स्वास्थ्य संबंधित समस्याएं झेलनी पड़ सकती हैं. नौकरीपेशा लोगों को कार्य में कई तरह की अड़चने आ सकती है. व्यापार में कोई भी नया कदम न उठाएं, वरना आर्थिक नुकसान हो सकता है.

  • वृषभ राशि (Taurus)- चंद्र ग्रहण का अशुभ असर वृषभ राशि वालों पर भी पड़ेगा. मन अशांत रहेगा. परिवार के साथ मनमुटाव हो सकता है, वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है.ऐसे में अपनी वाणी पर संयम रखें और किसी भी बात का बतंगड़ न बनाएं.


May 2023 Vrat Festival: निर्जला एकादशी, चंद्र ग्रहण, बुद्ध पूर्णिमा कब? जानें मई माह के व्रत-त्योहार की लिस्ट


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.