Astrology, Surya Gochar in Singh Rashi: पंचांग के अनुसार सूर्य 17 अगस्त की सुबह 7 बजकर 37 मिनट में कर्क राशि से निकलकर सिंह राशि में प्रवेश कर चुके हैं और वे सिंह राशि में 17 सितंबर तक विराजमान रहेंगे. इसके बाद सूर्य पुनः अपनी राशि बदलकर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य देव के सिंह राशि में गोचर से कुछ राशि वालों के अच्छे दिन शुरू हो गए हैं तो कुछ राशि वालों को सावधान रहने की आवश्यकता है.आइये जानें किन राशियों पर शुभ असर होगा और किन राशियों पर अशुभ.
मेष राशि: मानसिक शान्ति तो रहेगी, लेकिन आत्मविश्वास में कमी होगी. आय कम और खर्च अधिक होगा. विवादों से बचें.
वृष राशि: नौकरी में अफसरों से वाद-विवाद न करें. आय और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी, लेकिन कार्यक्षेत्र में परिस्थितियां प्रतिकूल हो सकती हैं.
मिथुन राशि: तनाव रहेगा. नौकरी में प्रमोशन के योग हैं. कार्यक्षेत्र में सुखद परिणाम मिलेगा.
सिंह राशि: आत्मविश्वास की कमी होगी फिर भी मानसिक शान्ति बनी रहेगी. किसी बड़े आदमी से मुलाकात संभव है.
कन्या राशि: आपके लिए यह समय शुभ नहीं है. परिवार और कार्यक्षेत्र में व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें. वाणी पर कंट्रोल करें.
तुला राशि: नौकरी में स्थान परिवर्तन हो सकता है. सेहत का ध्यान रखन होगा. मन में नकारात्मक विचार आयेंगे. सुख में वृद्धि के योग हैं.
वृश्चिक राशि: मन प्रसन्न रहेगा. व्यापार बढ़ेगा. पिता से धन प्राप्ति के योग हैं. यह समय सुखद रहेगा.
धनु राशि: इन जातकों के लिए यह गोचर शुभ नहीं होगा. तनाव बना रहेगा. सेहत ख़राब हो सकती है. परिवार में आपसी मतभेद हो सकते हैं. खर्च बढ़ेंगे. माता का स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. वाणी पर नियन्त्रण रखें.
मकर राशि: आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. हालांकि खर्च भी बढ़ेगा. आय के साधन बनेंगे. कार्यक्षेत्र पर समस्याएं हो सकती है.
कुंभ राशि: नौकरी से जुड़ी परीक्षा में सफलता मिलेगी. खर्च बढ़ेगा. पारिवारिक समस्या हो सकती है. संचित धन में कमी आ सकती है.
मीन राशि: आय के स्रोत बढ़ने से आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. मित्रों का सहयोग बढ़ेगा. कार्य क्षेत्र पर परेशानी हो सकती है. मन अशांत रहेगा.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.