Supari Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में ग्रह-नक्षत्रों की दशा और दिशा का प्रभाव हर व्यक्ति पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं जिनके इस्तेमाल से ग्रहों को शांत किया जा सकता है. पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली छोटी सुपारी भी जीवन में बड़े-बड़े बदलाव लाती है.


शास्त्रों में सुपारी को गणेशजी का स्वरूप माना गया है. पूजा की सुपारी पर जनेऊ चढ़ाकर जब पूजा जाता है तो यह अखंडित सुपारी गौरी गणेश का रूप बन जाती है. शास्त्रों में पूजा की सुपारी से जुड़े कुछ उपाय भी बताए गए हैं. आइए जानते हैं सुपारी के इन टोटकों के बारे में.


सुपारी के चमत्कारी टोटके



  • पैसों की कमी को दूर करने के लिए गणेश जी की पूजा के बाद सुपारी को लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से आर्थिक समस्याओं से निजात मिलेगी और धन में बढ़ोतरी होगी.

  • किसी विशेष काम के लिए जा रहे हैं तो एक पूजा की सुपारी और एक लौंग गणेश जी के समक्ष लाल कपड़े में रखकर ऊं गं गणपतए नम: मंत्र का जाप करें और फिर इसे अपने साथ रखकर ले जाएं. इससे कार्य में बाधा नहीं आएगी और सफलता प्राप्त होगी.

  • नौकरी में तरक्की और व्यापार में वृद्धि के लिए शनिवार की रात पीपल के पेड़ की पूजा करके सुपारी और एक रुपये का सिक्का अर्पित करें. इसके बाद अगले दिन सुबह ही पीपल के पेड़ से एक पत्ते में इसी सुपारी और सिक्के को रखकर अपने धन स्थान पर रख दें. कहा जाता है कि ऐसा करने से कारोबार में बढ़ोतरी होती है, करियर में तरक्की मिलती है.

  • एक पान के पत्ते पर देसी घी में लाल सिन्दूर मिलाकर स्वास्तिक बनाएं, इसके बाद कलावे में लपेटी हुई सुपारी पत्ते पर रखें. बुधवार के दिन गणेश जी की पूजा के बाद इन सभी को एक लाल कपड़े में लपेटकर पूजा स्थान पर रख दें और इसकी पूजा करें. ऐसा करने से काम में आ रहे व्यवधान दूर होंगे.

  • नजरदोष दूर करने में भी सुपारी के उपाय बहुत कारगर हैं. अगर किसी को नजर लग गई है तो सुपारी को 7 बार  उस व्यक्ति के सिर से उतार कर हवन कुंड में जला दें. इससे बुरी नजर दूर होती है और आने वाली बलाएं टल जाती हैं.


ये भी पढ़ें


New Year 2023: नया साल शुरु होने से पहले करें ये बदलाव, खुशियों से भर जाएगा साल 2023


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.