Minor Murdered A Girl: अमेरिका से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. पेन्सिलवेनिया में एक 16 वर्षीय लड़के ने एक लड़की की हत्या कर दी और उसके बाद उसने इंस्टाग्राम पर लोगों से पूछा कि अब वो इस डेडबॉडी का क्या करे? इस अजीबोगरीब और सनसनीखेज मामले का खुलासा होते ही पुलिस ने आरोपी किशोर को गिरफ्तार कर लिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 वर्षीय लड़के ने गोलियों से भूनकर लड़की की हत्या को अंजाम दिया.


दरअसल, एक महिला ने पुलिस को फोन कर कहा- उसकी बेटी ने अभी-अभी एक वीडियो देखा, जिसमें एक लड़के ने बताया कि उसने अभी-अभी किसी की हत्या की है. आरोपी लड़की पहचान 16 वर्षीय जोशुआ कूपर के रूप में हुई. पुलिस ने बयान में कहा, "वीडियो चैट के दौरान 16 वर्षीय ने कहा कि उसने अभी-अभी किसी की हत्या की है... फिर उसने वीडियो को फ्लिप किया और खून से लथपथ किसी के पैर दिखाए. इसके बाद लड़के ने शव को ठिकाने लगाने में मदद मांगी"


वीडियो में लोगों से क्या पूछा?


आरोपी जोशुआ कूपर ने पहले तो लड़की की हत्या की और बाद में इंस्टाग्राम पर वीडियो चैट में उसने लोगों से पूछा कि आप बताएं कि इस बॉडी का क्या किया जाए? आखिर इसे कैसे ठिकाने लगाऊं? इसी के बाद वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया और फिर सूचना पुलिस तक पहुंची. पुलिस ने बताया कि आरोपी लड़का बेनसलम के रिज ट्रेलर पार्क का रहने वाला है.


जुवेनाइन डिटेंशन सेंटर भेजा गया


वीडियो के सामने आते ही पुलिस ने गंभीरता से जांच शुरू की और कार्रवाई की कड़ी में पुलिस अधिकारी सीधा आरोपी के घर पहुंचे. पुलिस ने लड़के के घर से लड़की के शव को बरामद किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस के पहुंचते ही लड़का घर से फरार हो गया, लेकिन बाद में पुलिस ने लड़के की लोकेशन को ट्रेस कर लिया. जोशुआ कूपर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसके बक्स काउंटी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया. वहां जज ने आरोपी के खिलाफ फैसला सुनाया और उसके बाद उसे जुवेनाइनल डिटेंशन सेंटर में भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें- शाहबाज सरकार के खिलाफ तहरीक-ए-तालिबान ने खोला मोर्चा, लड़ाकों को आदेश- 'पूरे पाकिस्तान में करें हमला'