Surya Rashi Parivartan: पंचांग के मुताबिक सूर्य 17 सितंबर को सिंह राशि से निकलकर कन्या राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. सूर्य का कन्या राशि में गोचर इन 3 राशिवालों के लिए बेहद शुभ साबित होने वाला है. इस दौरान इस राशि के जातकों के लिए विशेष धन लाभ के योग बन रहे हैं.


सूर्य गोचर के प्रभाव से इन राशि वालों की खुलेगी किस्मत


सिंह राशि: सूर्य का कन्या राशि में गोचर सिंह राशि वालों के लिए शुभ समय लेकर आया है. इन्हें करियर और व्यापार दोनों में शानदार सफलता मिलने के योग हैं क्योंकि सूर्य देव सिंह राशि की गोचर कुंडली से दूसरे भाव में राशि परिवर्तन कर रहें हैं. यह भाव धन और वाणी का स्थान होता है. सूर्य गोचर के दौरान इन्हें अचानक धन मिलने के योग बनें हैं. यदि आपका कोई धन काफी समय से कहीं अटका पड़ा है तो अब आपको यह धन वापस मिल सकता है. इस दौरान आपकी आर्थिक स्थितियां बेहतर रहेंगी. नए जॉब के ऑफर मिल सकते हैं या फिर आपका स्थान परिवर्तन हो सकता है. ये दोनों स्थिति आपके लिए बेहद शुभ होगी.


धनु राशि: इस दौरान इन्हें नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. नौकरी में तरक्की के योग बने हैं. आपकी कार्यशैली बेहतर होगी जिसे सभी सहयोगी और उच्चाधिकारी खुश रहेंगे. कोर्ट- कचहरी में सफलता मिल सकती है.  


वृश्चिक राशि: कन्या राशि में सूर्य गोचर से इस राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति में सकारात्मक परिवर्तन आयेगा क्योंकि यह गोचर आपकी कुंडली के 11वें भाव में हो रहा है. यह आय और लाभ का माना जाता है. कन्या राशि में सूर्य गोचर के दौरान आपको आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. इस समय आपकी आय में अच्छी बढ़ोत्तरी होगी. आय के नए-नए स्रोत बनेंगे. जो काफी लाभदायक रहेंगे. व्यापारियों के लिए यह समय नई व्यापारिक डील कराएगा. इससे कई गुना मुनाफा बढ़ सकता है. यदि आप विदेश व्यापार से जुड़े हुए हैं तो आपको विशेष लाभ मिलेगा. प्रापर्टी और वाहन खरीदने की सोच रहें हैं तो आपके लिए यह समय बहुत अच्छा साबित होगा.    


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


ये भी पढ़ें-



Shani Margi 2022: वक्री शनि अक्टूबर में होने जा रहें हैं मार्गी, साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति के लिए करें ये उपाय