Budh Vakri Gochar 2022, Bhadra Yoga: पंचांग के मुताबिक ग्रहों के राजकुमार बुध ग्रह 10 सितंबर को सुबह 9 बजकर 7 मिनट पर कन्या राशि में ही वक्री हो चुके हैं. अब बुध उल्टी चाल अगले 23 दिनों तक चलेंगे. अर्थात बुध 10 सितंबर से 2 अक्टूबर तक कन्या राशि में ही वक्री रहेंगे. इसके पहले बुध इसी राशि में अर्थात कन्या राशि में मार्गी थे. अब इनकी चाल बदलने से कई राशियां ऐसी हैं जिनकी किस्मत पलटने वाली है. बुध कन्या राशि में वक्री होकर भद्र योग का निर्माण भी कर रहें हैं.


इन राशियों की बदल जायेगी किस्मत


कन्या राशि: बुध कन्या राशि में ही वक्री होकर गोचर कर रहें हैं. साथ ही इसी राशि में भद्र योग का निर्माण भी हो रहा है. इसलिए इसका सबसे ज्यादा असर इसी राशि के जातकों पर होगा. इस दौरान कन्या राशि के जातकों को करियर में तरक्की मिलेगी. आप अपनी वाणी से लोगों का दिल जीत लेंगे. इससे आपके सारे काम बन जायेंगे. व्यापार में अधिक मुनाफा होगा. मान-सम्मान में वृद्धि होगी. भद्र योग के निर्माण से ये लोग कुशल रणनीति बनाने में सफल होंगे. इस दौरान आपका प्रमोशन होने के प्रबल योग हैं. सरकारी नौकरी मिल सकती है. संतान चाहत की मनोकामना पूरी हो सकती है.  


मकर राशि: बुध का वक्री होना मकर राशि के जातकों के लिए बहुत ही शुभ होगा. इनके सभी मामले सुलझ जायेंगे. घर परिवार की सुख समृद्धि में वृद्धि होगी. धार्मिक आयोजनों में शामिल होंगे. यदि कोई बड़ा काम शुरू करना चाहते हैं तो यह समय अति उत्तम है. इस दौरान आपको सारे कार्यों में सफलता मिलेगी. शासन सत्ता का सहयोग मिलेगा. कोर्ट कचेहरी का मामला आपके पक्ष में रहेगा. शत्रु पराजित होंगे.


मीन राशि: मीन राशि वालों के लिए बुध वक्री शुभ फलदायक होंगे. इस दौरान वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा. जो लोग शादी के योग्य हैं उनके रिश्ते आ सकते हैं. इन्हें ससुराल पक्ष की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा. नौकरी में तरक्की मिल सकती है.




Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.