Sun Transit 2022, surya gochar 2022, horoscope, Rashifal in Hindi: 16 नवंबर 2022, बुधवार का दिन ज्योतिषीय दृष्टि से महत्वपूर्ण है. पंचांग के अनुसार बुधवार की शाम 6 बजकर 58 मिनट पर होगा सूर्य राशि बदलेंगे. इस दिन वृश्विक संक्रांति है. यानि इस दिन ग्रहों के राजा सूर्य, तुला राशि में अपनी यात्रा को पूर्ण करने के बाद भूमि, युद्ध, रक्त और साहस आदि के कारक मंगल की राशि वृश्चिक में गोचर करेंगे. सूर्य का गोचर कुछ राशि वालों को परेशानी भी दे सकता है. ये राशियां कौन सी हैं आइए जानते हैं-


मेष राशि (Aries)- सूर्य का गोचर आपके लिए विशेष है. आपके आठवें भाव में ये गोचर करेंगे. कुंडली का 8वां घर अचानक होने वाली घटना और दुर्घटनाओं का भी कारक माना गया है. इसलिए इस दौरान वाहन प्रयोग में विशेष सावधानी बरतें. इसके साथ ही यदि कोई नया कोर्स करना चाहते हैं तो उसके लिए अच्छा समय रहेगा. सूर्य गोचर के दौरान विवादों से बचकर रहने का प्रयास करें. नहीं तो हानि उठानी पड़ सकती है. सेहत का ध्यान रखें. कुछ चुनौतियां आ सकती है. खानपान पर उचित ध्यान दें.


मिथुन राशि (Gemini)- सूर्य का राशि परिवर्तन आपके लिए सबसे अधिक चुनौतियां लेकर आ रहा है. इसलिए विशेष सर्तकता बरतने की आवश्यकता है. सूर्य का गोचर आपके छठे भाव में होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली छठा घर बीमारी, शत्रु आदि का माना गया है. सूर्य गोचर के दौरान शत्रु सक्रिय हो सकते हैं. ऑफिस में भी आपको कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आपके काम को कोई दूसरा केश करा सकता है. ननिहाल पक्ष से संबंध मधुर रखने का प्रयास करें.व्यर्थ के विवादों से दूर रहें. किसी की निंदा न करें. संयम और धैर्य बनाए रखें. इन सब के बाद भी तरक्की के अवसर प्राप्त होंगे.


धनु राशि (Sagittarius)- आपकी राशि का स्वामी गुरु यानि बृहस्पति है. आपकी राशि में सूर्य गोचर कर फल कुछ मामलों में शुभ परिणाम प्रदान करने जा रहा है. लेकिन इसके साथ ही प्रेम संबंधों में कुछ बाधा भी प्रदान कर सकता है. यदि आप लव रिलेशनशिप में है और शादी की बात को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो सोच समझ कर कदम आगे बढ़ाएं. जो लोग बहुराष्ट्रीय कंपनी में काम करते हैं. उन्हें यात्राएं करनी पड़ सकती है. वहीं प्रमोशन की नींव भी तैयार होगी. बॉस को प्रसन्न रखें. सेहत के मामले में किसी भी प्रकार की लापरवाही भारी पड़ सकती है.


मीन राशि (Pisces)- सूर्य का राशि परिवर्तन आपको किसी नए स्थान की सैर करा सकता है. परिवार के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं. सूर्य का गोचर आपके खर्चों में भी वृद्धि करेगा. मोबाइल स्क्रीन पर यदि अधिक समय व्यतीत करते हैं तो आंखों से जुड़ी दिक्कत हो सकती है. डाक्टर की सलाह भी लेनी पड़ सकती है. प्रेम संबंधों में नई परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. विद्यार्थियों को अनुशासन का पालन करते हुए अपने लक्ष्य को पाना होगा, नहीं तो आप पीछे रह सकते हैं. सेहत ठीक रहेगी. लेकिन जो लोग दिल की किसी बीमारी से पीड़ित हैं उन्हें सावधानी बरतनी होगी.


Weekly Horoscope: वृष,कर्क,कन्या, तुला राशि वाले न करें ये काम,सभी राशियों का जानें साप्ताहिक राशिफल