Mahesh Babu Father death: साउथ सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu)  के पिता कृष्णा घट्टामनेनी (Krishna Ghattamnaneni) का 80 वर्ष की उम्र में मंगलवार सुबह निधन हो गया है. वेटरेन एक्टर-प्रोड्यूसर कृष्णा को सोमवार तड़के कार्डियक अरेस्ट आने पर हैदराबाद के कॉन्टिनेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. मंगलवार की सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली.वहीं महेश बाबू के घट्टामनेनी फैमिली ने एक्टर के निधन के कुछ घंटों बाद ऑफिशियल बयान शेयर किया है.


फैमिली ने  शेयर किया ऑफिशियल नोट
घट्टामनेनी फैमिली द्वारा शेयर किए गए प्रेस नोट में लिखा है, "बहुत दुख के साथ हम आपको अपने सबसे प्यारे कृष्ण गरु के निधन की सूचना दे रहे हैं. वह फिल्मी पर्दे से परे कई मायनों में एक सुपरस्टार थे ... प्यार, विनम्रता और करुणा से गाइडेड. वह अपने काम के माध्यम से, हमारे माध्यम से, और उनके द्वारा प्रभावित किए गए कई जीवन की वजह से हमारे बीच रहेंगे. वह हमें किसी भी चीज़ से ज्यादा प्यार करते थे और हम उन्हें हर गुजरते दिन के साथ और ज्यादा याद करेंगे... लेकिन जैसा कि वो कहते हैं, गुडबाय हमेशा के लिए नहीं होती है. जब तक हम दोबारा नहीं मिलते ..."


 



 


महेश बाबू की मां का भी हाल ही में हुआ था निधन
महेश बाबू और उनके परिवार के लिए यह काफी मुश्किल समय है क्योंकि इसी साल उन्होंने मां इंदिरा देवी, भाई रमेश बाबू और अब पिता कृष्णा को खो दिया. कृष्णा के परिवार में उनके पांच बच्चे महेश बाबू, नरेश बाबू, पद्मावती, मंजुला और प्रियदर्शिनी हैं.


साउथ सेलेब्स ने दी कृष्णा को श्रद्धांजलि
भारतीय सिनेमा के दिग्गजों ने सुपरस्टार कृष्णा के निधन पर शोक व्यक्त किया है. रजनीकांत, चिरंजीवी, बालकृष्ण, सामंथा रुथ प्रभु, नागार्जुन और कई अन्य दक्षिण सेलेब्स ने सोशल मीडिया का सहारा लिया और महान अभिनेता को श्रद्धांजलि दी. वहीं फैंस भी कृष्णा के निधन पर दुख व्यक्त कर रहे हैं.


 















छोटे रोल से की थी करियर की शुरुआत
कृष्णा घट्टामनेनी का जन्म 31 मई 1943 को हुआ था. कृष्णा ने एक अभिनेता के रूप में कई फिल्मों में छोटी भूमिकाएं निभाकर अपनी जर्नी शुरू की थी जिनमें कुला गोथरालु, पडांडी मुंधुकु और पारुवु प्रतिष्ठा शामिल हैं. उन्होंने 1965 में मुख्य भूमिका के रूप में अपनी पहली फिल्म हासिल की और यह फिल्म अदुर्थी सुब्बा राव द्वारा निर्देशित थेने मनसुलु थी. फिल्म कमर्शियली हिट साबित हुई थी.


ये भी पढ़ें: -Krishna Died: नहीं रहे महेश बाबू के पिता कृष्णा, शोक में डूबे साउथ सिनेमा के ये सितारे