Shukra Gochar 2024: शुक्र को सभी ग्रहों में सबसे शुभ ग्रह माना जाता है. शुक्र के राशि परिवर्तन से हर किसी के जीवन में कुछ न कुछ बदलाव आता है. शुक्र ग्रह आज यानी 24 अप्रैल की रात में 11 बजकर 44 मिनट पर का मेष राशि में गोचर करने वाले हैं.


ज्‍योतिष शास्‍त्र में मेष राशि चक्र की पहली राशि है. मेष राशि में शुक्र का गोचर सर्वोच्च स्थान माना जाता है. कुछ राशि के जातक प्रेम के मामले में सफल रहेंगे. आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में.



मेष राशि (Aries)


शुक्र का गोचर मेष राशि में ही हो रहा है. इसलिए इन राशि के लोगों के लिए शुक्र का गोचर बहुत फलदायी रहने वाला है. यह गोचर आपकी लग्न भाव में होगा. इसके शुभ परिणाम से आपको प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. 


जिन लोगों की विवाह से संबंधित अगर कोई बातचीत चल रही है तो उसमें भी आपको सफलता मिलेगी, आपके प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. अगर आप किसी से प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. 


 मिथुन राशि (Gemini) 


शुक्र का यह गोचर आपके ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है. इस राशि के जो लोग रचनात्मक क्षेत्र में काम कर रहे हैं या व्यावसायिक यात्रा पर जाने वाले हैं उनको अच्छी सफलता मिलेगी. पार्टनर के साथ आपका रिश्ता मजबूत होगा.


इस राशि के जो लोग अपने रिश्ते को अगले पड़ाव पर ले जाना चाहते हैं उनके लिए शुक्र का यह गोचर बहुत अनुकूल रहने वाला है. वहीं शादीशुदा लोगों को इस दौरान ससुराल पक्ष से बहुत सहयोग मिलेगा.


धनु राशि (Sagittarius)


धनु राशि के जातकों के लिए शुक्र का गोचर प्रेम, शिक्षा, रचनात्मकता और संतान के पंचम भाव में करने वाला है. शुक्र का यह गोचर धनु राशि के जातकों के लिए शानदार परिणाम लेकर आने वाला है. 


करियर में आप कई उपलब्धियां हासिल करेंगे. आपके प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. अगर आप किसी से प्रेम विवाह करना चाहते हैं तो उसके लिए यह समय बहुत अनुकूल रहने वाला है. पूरी संभावना है कि आपका रिश्ता मनपसंद जगह तय हो जाए.


ये भी पढ़ें


इन 4 आदतों की वजह से हाथ से फिसल जाती है सफलता


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.