Shanishchari Amavasya Date: हिंदू धर्म में शनिश्चरी अमावस्या का विशेष महत्व है. इस दिन शनि देव की पूजा, व्रत, और अनुष्ठान किए जाते हैं. यह दिन शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए बहुत शुभ माना जाता है. पितृ पक्ष में आने वाली अमावस्या तिथि बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है. इसे सर्व पितृ अमावस्या भी कहा जाता है. इस तिथि पर श्राद्ध और तर्पण करने से पितृ दोष या कालसर्प दोष जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलती है. इस बार की शनिश्चरी अमावस्या कल यानी 14 अक्टूबर को है.


शनि अमावस्या 2023 का शुभ मुहूर्त 


पंचांग के अनुसार 13 अक्टूबर 2023 को रात 09 बजकर 50 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 14 अक्टूबर 2023 को रात 11 बजकर 24 मिनट पर इसका समापन होगा. इस दिन शुभ मुहूर्त में पूजा करने से पितरों के साथ-साथ शनि देव का भी आशीर्वाद मिलता है.



सुबह का मुहूर्त - सुबह 07.47 - सुबह 0.14
ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04.41 - सुबह 05.31
अमृत काल - सुबह 09.51 - सुबह 11.35


अमावस्या के दिन तर्पण के 3 शुभ मुहूर्त   


कुतुप मूहूर्त - प्रातः 11:44 से दोपहर 12:30 तक 


रौहिण मूहूर्त -दोपहर 12:30 से 01:16 तक 


अपराह्न काल - दोपहर 01:16 बजे से 03:35 बजे तक
 
शनिश्चरी अमावस्या को जरूर करें ये काम


जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या चल रही है उन्हें शनिश्चरी अमावस्या के दिन तर्पण, पिंडदान और पीपल की पूजा जरूर करनी चाहिए. इससे शनि का दुष्प्रभाव कम होता है. शनि अमावस्या के दिन सूर्योदय से पूर्व पवित्र नदी में स्नान करें. इसके बाद आप तांबे के लोटे में पवित्र जल से सूर्य देव को अर्घ्य दें.  मुहूर्त के अनुसार श्राद्ध कर्म करें. इसके बाद पीपल के पेड़ पर घी का दीपक  जलाएं. फिर पितरों का ध्यान करें. 


शनि अमावस्या के दिन शनि देव को सरसों का तेल और काले तिल अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है. इसके बाद 108 बाद ऊँ शं शनैश्चराय नमःमंत्र का जाप करें. माना जाता है कि इससे शनि की साढ़े साती और ढैय्या के अशुभ प्रभाव कम होते हैं.


इस दिन शनि देव की विधिपूर्वक पूजा करनी चाहिए और शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए. शनि चालीसा का पाठ करना शनि देव की कृपा प्राप्त होती है. इस दिन उपवास रखकर गरीबों और जरूरतमंदों को अन्न, कपड़ा, धन, या अन्य जरूरी चीजों का दान करने से पितर और शनि देव प्रस्न होते हैं. इस दिन जितना संभव हो उतना पुण्य कार्य करना चाहिए.


ये भी पढ़ें


शनि के सातवें भाव में गोचर करने से क्या होता है? क्या ये बिजनेस में असफलता दिलाता है, जानें


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.