Shani Dev, Shani Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को क्रूर ग्रह कहा जाता है. सूर्य पुत्र शनि कर्म फलदाता हैं और वो लोगों को उनके कर्मों के हिसाब से अच्छा या बुरा फल देते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी जातक की कुंडली में शनि की साढ़े साती या ढैया हो तो उसके जीवन में कई प्रकार की परेशानियां आती हैं. इसलिए शास्त्रों में शनि के बुरे प्रभावों से बचने के लिए कई उपाय बताए गए हैं. शनि के प्रकोप से बचने के लिए आप कुछ आसान उपाय आजमा सकते हैं. इससे शनि देव की कृपा बरसती है. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.


हनुमान चालीसा का पाठ


शनि देव की कूर दृष्टि से बचने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करना अचूक उपाय है. अगर आपकी कुंडली में ढैया या साढ़े साती चल रही है या फिर आप शनि के प्रकोप से पीड़ित हैं, तो हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करें. श्री हनुमान चालीसा का पाठ शनि के सभी कष्टों से मुक्ति दिलाता है.


शनि मंत्र का जाप


ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः!
उपरोक्त मंत्र शनि बीज मंत्र है शनि देव की क्रूर दृष्टि से बचने के लिए और उनका आशीर्वाद पाने के लिए इस मंत्र का जाप करना चाहिए.


ॐ शं शनैश्चरायै नमः!
शनि ग्रह को प्रसन्न करने के लिए इस मंत्र का जाप भी कर सकते हैं.


तेल और छायापात्र का दान


शनि देव को तिल, तेल और छायापात्र दान अत्यन्त प्रिय हैं. माना जाता है कि इन चीजों का दान करने से शनि ग्रह शांत होता है और शनिदेव की कृपा प्राप्त होती है. शास्त्रों के अनुसार इनका दान करने से शनि देव द्वारा दिए गए कष्ट दूर होते हैं. छायापात्र दान करने की एक अन्य विधि है. मिट्टी के किसी बर्तन में सरसों का तेल लें और उसमें अपनी परछाई देखकर उसे दान कर दें.


धतूरे की जड़ का उपाय


शनि ग्रह की कृपा दृष्टि पाने के लिए शास्त्रों में धतूरे की जड़ को धारण करने की सलाह दी गई है. धतूरे की जड़ को गले या हाथ में बांधकर इसको धारण करें. इस जड़ को धारण करने से शनिदेव का आशीर्वाद प्राप्त होता है. धतूरे की जड़ को शनिवार के दिन शनि होरा अथवा शनि के नक्षत्र में धारण करना शुभ माना जाता है.


सात मुखी रुद्राक्ष धारण करें


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सात मुखी रुद्राक्ष शनि ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है. रुद्राक्ष धारण करने से शनि देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और शनि ग्रह से संबंधित दोष दूर होता है. इस रुद्राक्ष को सोमवार या शनिवार के दिन गंगा जल से धोकर धारण करने से शनि के कष्टों से राहत मिलती है.


ये भी पढ़ें


शुक्रवार के दिन करें ये खास उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से बढ़ेगा धन- धान्य


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.