Shani Dev Mantra: शनिवार का दिन न्याय के देवता शनि देव को समर्पित है. इस दिन शनि देव की कृपा प्राप्त करने और उन्हें प्रसन्न करने के लिए भक्त तरह-तरह के उपाय करते हैं. जिन लोगों पर शनि देव की कृपा रहती है, उन लोगों को हर काम में सफलता मिलती है. इन लोगों के किसी भी काम में बाधा का सामना नहीं करना पड़ता है. वहीं कुंडली में शनि की स्थिति अशुभ हो तो व्यक्ति को हर काम में रुकावट का सामना करना पड़ता है. 


शनि देव को प्रसन्न करने के उपायों में मंत्रों के जाप का खास महत्व माना जाता है. माना जाता है कि शनि के मंत्रों का जाप करने से जीवन से हर परेशानी खत्म हो जाती है. इन मंत्रों के जाप से भाग्योदय हो जाता है. इन मंत्रों के जाप से नौकरी और व्यापार पर चल रहे संकट समाप्त होते हैं. आइए जानते हैं शनि देव से जुड़े कुछ खास मंत्रों के बारे में.


शनि देव के मंत्र 


ॐ शं शनिश्चराय नम:



शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा में इस मंत्र का जाप जरूर करना चाहिए. इस मंत्र के जाप से शनि देव की अपनी खास कृपा बरसाते हैं. इस मंत्र के जाप करने के कुछ खास नियम हैं. इसके लिए शनिवार के दिन सुबह स्नान करने के बाद और काले वस्त्र धारण करना चाहिए. इसके बाद शनि मंदिर जाकर उन्हें तिल या सरसों के तेल का दान करें. इसके बाद मंत्र का जाप शुरू कर दें.


शनि देव का तांत्रिक मंत्र 


शनि की दशा लगी है तो 'ऊँ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:' मंत्र का जाप करना चाहिए.


सुखद और सफल जीवन के लिए शनि का मंत्र 


अपराधसहस्त्राणि क्रियन्तेऽहर्निशं मया।


दासोऽयमिति मां मत्वा क्षमस्व परमेश्वर।।


गतं पापं गतं दु:खं गतं दारिद्रय मेव च।


आगता: सुख-संपत्ति पुण्योऽहं तव दर्शनात्।।


शनि देव महाराज का वैदिक मंत्र 


ऊँ शन्नो देवीरभिष्टडआपो भवन्तुपीतये।


शनि देव का एकाक्षरी मंत्र 


ऊँ शं शनैश्चाराय नमः।


शनि देव के इस मंत्र का जाप सुबह-शाम 108 बार करना चाहिए. इससे शनि देव कभी नाराज नहीं होंगे. 


साढ़ेसाती के प्रभाव से बचने का शनि मंत्र


ऊँ त्रयम्बकं यजामहे सुगंधिम पुष्टिवर्धनम ।


उर्वारुक मिव बन्धनान मृत्योर्मुक्षीय मा मृतात ।


ॐ शन्नोदेवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये।शंयोरभिश्रवन्तु नः। ऊँ शं शनैश्चराय नमः।


ऊँ नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्‌।छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्‌।


शनि देव के मंत्रों से लाभ


शनिवार के दिन शनि के मंत्रों का जाप करना विशेष लाभकारी होता है. शनि के मंत्रो का जाप करने से यश,धन, पद और सम्मान की प्राप्ति होती है. शनि देव को अर्थ, धर्म, कर्म एवं न्याय का प्रतीक माना गया है. शनि मंत्र का जाप करने से व्यक्ति को जीवन में धन संपत्ति, वैभव और मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस दिन शनि चालीसा का पाठ करना बहुत लाभकारी होता है. इससे शनि के अशुभ प्रभाव कम होते हैं और ढैया और साढ़े साती से राहत मिलती है.


ये भी पढ़ें


जल्द लगने वाला है सूर्य ग्रहण, जानें भारत में सूतक काल का समय


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.