Shani Dev: शनि देव न्याय के देवता कहलाते हैं. शनि हर व्यक्ति को उसके कर्मों के अनुसार फल देते हैं. शनि की महादशा (Shani Mahadasha) में व्यक्ति को अपने कर्मों के अनुसार शुभ या अशुभ परिणाम प्राप्त होते हैं.


शनि की महादशा का प्रभाव (Shani Mahadasha Effects)


शनि (Shani Dev) की महादशा (Mahadasha) का प्रभाव व्यक्ति की जन्म कुंडली (Kundli) में शनि की स्थिति, अन्य ग्रहों के साथ युति और विभिन्न भावों पर आधारित होता है. इसके सकारात्मक प्रभाव से व्यक्ति को करियर में उन्नति, व्यवसाय में वृद्धि, धन लाभ, सम्मान प्राप्ति, शिक्षा में सफलता और रोगों से मिलती है.


शनि महादशा (Shani Mahadasha) के नकारात्मक प्रभाव से व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं, नौकरी में बाधा, आर्थिक कठिनाई, पारिवारिक कलह, मानसिक तनाव, दुर्घटना, मुकदमेबाजी और शत्रुओं से परेशानी झेलनी पड़ती है. शनि की महादशा 19 वर्षों तक परेशान करती है.


शनि की महादशा ऐसे करती है परेशान (Shani Mahadasha)


शनि (Shani Dev) की महादशा होने पर व्यक्ति को नशे की बुरी लत लग जाती है. अपने शौक पूरा करने के लिए लोग गलत तरीके आजमाने लगते हैं. शनि की महादशा में व्यक्ति नशे की लत अचानक लग जाती है.


शनि की महादशा में व्यक्ति का कीमती सामान बार-बार गुम हो जाता या फिर टूट जाता है. इसकी वजह से व्यक्ति को बड़ा आर्थिक नुकसान पहुंचता है. शनि की यह महादशा व्यक्ति को धन का भारी नुकसान कराती है.


अगर जीवन में अचानक से अनहोनी होना कुंडली में शनि की महादशा चलने का संकेत है. घर में चोरी होना, बड़ी बीमारी होना, सामान खोना यह सब शनि की महादशा के लक्षण हैं.


शनि की महादशा की वजह से घर में अक्सर कलेश रहता है. व्यक्ति के करियर में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. कई बार कानूनी विवाद में भी फंसने की नौबत आ जाती है.  स्वास्थ्य संबंधी गंभीर समस्याएं हो जाती हैं.


शनि की महादशा के उपाय (Shani Ke Upay)


शनि की महादशा में शनि देव (Shani Dev) को खुश करने के उपाय करने चाहिए. हर शनिवार के दिन भगवान शनि की पूजा करनी चाहिए. नीलम रत्न पहनने शनि का दुष्प्रभाव कम होता है.  शनि के बुरे प्रभाव से बचने के लिए हर दिन हनुमान चालीसा पढ़ना बहुत उपयोगी माना जाता है. 


शनिवार और मंगलवार के दिन गरीबों और जरूरतमंद लोगों को भोजन कराना चाहिए और उन्हें वस्त्रों का दान करना चाहिए. शनि की महादशा में हर दिन शनि स्तोत्र का पाठ करना चाहिए.


शनि की महादशा हो तो आपको शनिवार का व्रत रखना चाहिए. गरीबों, असहायों और जानवरों की सेवा करने से शनि देव (Shani Dev) जल्द प्रसन्न होते हैं. शनिवार के दिन काले रंग के वस्त्र, काला तिल और तेल का दान करना चाहिए. यह सभी कर्म करते हुए आपको धैर्य भी रखना चाहिए.


ये भी पढ़ें


शुक्र के गोचर से बिगड़ सकती है इन राशियों की सेहत, बढ़ सकता है मानसिक तनाव


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.