Shani Jayanti 2025 Live Highlights: शनि जयंती पर शाम के समय शनि देव की पूजा कैसे करें?
Shani Jayanti 2025 Puja Muhurat Highlights: आज 27 मई को ज्येष्ठ अमावस्या पर शनि जयंती मनाई जा रह है. आज के दिन कई शुभ योगों का निर्माण भी हो रहा है. जानें पूजा विधि, समय, मंत्र आदि की जानकारी.
बैकग्राउंड
Shani Jayanti 2025 Puja Muhurat Highlights: आज 27 मई 2025, मंगलवार को ज्येष्ठ अमावस्या की तिथि है. इस दिन को न्याय के देवता शनि महाराज के प्रागट्य उत्सव के तौर...More
शनि जयंती आज है, शाम के समय शनि देव की पूजा का विशेष महत्व होता है. आज शाम को कैसे पूजा करें और आशीर्वाद पाएं, जानते हैं-
पूजा विधि, संध्याकाल
शुद्धिकरण: स्नान कर काले या नीले वस्त्र पहनें. पूजा स्थान को साफ कर लें. आसन पर बैठकर संकल्प लें. 'ॐ शनैश्चराय नमः' कहते हुए संकल्प लें...मैं अमुक व्यक्ति, आज शनैश्चर जयंती पर शनि देव की पूजा कर रहा हूं ताकि जीवन की बाधाएं दूर हों. इसके बाद ये करें-
- शनि प्रतिमा या चित्र का अभिषेक करें
- जल, पंचामृत, फिर तिल के तेल से स्नान कराएं (लोहे की कटोरी में)
- स्वच्छ जल से शुद्ध करें
- पुष्प अर्पण करें, काले तिल चढ़ाएं, नीले फूल, नीले वस्त्र अर्पित करें.
- दीपक जलाएं, विशेष रूप से तिल के तेल का एक बड़ा दीपक.
- धूप-अगरबत्ती अर्पित करें.
मंत्र जाप करें, कम से कम 108 बार
'ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः'
या
'नीलांजन समाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम्.
छायामार्तण्ड सम्भूतं तं नमामि शनैश्चरम्॥'
इसके बाद शनि चालीसा या शनि स्तोत्र का पाठ करें, दशरथकृत शनि स्तोत्र इस दिन विशेष प्रभावी माना जाता है. भोग अर्पण करें, तिल के लड्डू, खिचड़ी या तेल में तली चीजों का. इसके बाद शनि देव की आरती करें 'जय जय श्री शनि देव..'
इसके बाद नींबू को 4 टुकड़ों में काटकर शनि देव के सामने रखें. यह नींबू नकारात्मक ऊर्जा दूर करते हैं. इसके बाद काले वस्त्र, तिल, तेल, लोहे की वस्तु, जूते, कंबल आदि का दान करें.