Shani Jayanti 2022, How to Please Shanidev: हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ माह की अमावस्या तिथि पर शनि देव का जन्म हुआ था. इसलिए हर साल इस तिथि को शनि देव की जयंती मनाई जाती है. इस बार Shani Jayanti 30 मई को मनाई जाएगी. इस दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. इस दिन वट सावित्री व्रत और सोमवती अमावस्या भी जो शनि जयंती को बेहद खास बना दे रहें है. यह शनि जयंती (Shani Jayanti 2022) कुंभ, मकर, मीन, कर्क व वृश्चिक राशि वालों के लिए बेहद उपयोगी होने जा रही है, क्योंकि कर्क व वृश्चिक राशि वालों पर इस समय शनि की ढैय्या चल रही है. वहीं कुंभ, मकर और मीन राशि वाले शनि की साढ़े साती चल रही है.


ऐसे में इन 5 राशि वालों के लिए Shani Jayanti का दिन बेहद खास हो गया है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक़, शनि की साढ़े साती व शनि ढैय्या से पीड़ित लोगों को हमेश ऐसे काम करने चाहिए जिससे भगवान शनि देव प्रसन्न रहें और उनकी कृपा बनी रहें. शनिदेव की कृपा से साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव कम होता है. मान्यता है कि इन 5 राशियों के जातक अगर सच्चे मन और शुभ मुहूर्त में से शनिदेव की पूजा अराधना करेंगे तो उन्हें शुभ फल की प्राप्ति होगी तथा शनि की बुरी दृष्टि नहीं पड़ती है.   


शनि जयंती 2022 शुभ मुहूर्त


हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल शनि जयंती 30 मई 2022, सोमवार को है. ज्येष्ठ अमावस्या तिथि का प्रारंभ 29 मई को दोपहर 2 बजकर 54 मिनट पर होगा, जो कि 30 मई (मंगलवार) को शाम 04 बजकर 59 मिनट पर समाप्त होगा. शनि जयंती की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त 30  मई को है.



Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.