Shani Dev Bad Effects: ज्योतिष में शनि देव को क्रूर ग्रह कहा जाता है. जिनके ऊपर इनकी कुदृष्टि होती है अर्थात जो लोग शनि की साढ़ेसाती या शनि की ढैय्या से प्रभावित हैं. उनके जीवन में अनेक परेशानियां आ जाती है.


घर में आर्थिक तंगी आ जाती है. परिवार में क्लेश होना शुरू हो जाता है. ऐसे में इन्हें शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शाम के समय कुछ उपाय करने चाहिए. मान्यता है कि इस उपाय से शनि देव प्रसन्न होते हैं और भक्तों को सुखद जीवन का आशीर्वाद प्रदान करते हैं. आइये जानें शनि देव को प्रसन्न करने के उपाय:-


शनि देव के उपाय


शनिवार के दिन शाम को सूर्यास्त के समय पीपल के पेड़ पर दीपक जलाएं और शनि मंत्र का कम से कम 21 बार जाप करें. उसके बाद पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें.


शनिवार के दिन किसी भी पास के शनि मंदिर में जाकर शनि देव को सरसों का तेल चढ़ाएं. मान्यता है ऐसा करने से शनि देव बहुत जल्द प्रसन्न होते हैं और शुभ फल प्रदान करने लगते हैं.


जिन लोगों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव है. उन्हें शनिवार के दिन काली उड़द का दान करना चाहिए. सवा पाव काला उड़द लें. शनिदेव की मूर्ति के पास रख दें. अब शनि मंत्र का कम से कम 11 बार जाप करें. उसके बाद शनि देव से कष्ट निवारण का उपाय करते हुए मन ही मन प्रार्थना करें. अब इस उड़द को किसी गरीब ब्राहमण, जरूरतमंद या वृद्ध को दान कर दें. मान्यता है कि इससे शनि की साढ़े साती और ढैय्या से राहत मिलेगी.


शनि देव उन लोगों से अति प्रसन्न होते है जो लोग कुष्ठ रोगियों एवं ग़रीबों की सेवा करते हैं और उनकी मदद करते हैं. मान्यता है कि कुष्ट रोगियों को दवा देना और उनके कल्याण के लिए कार्य करना आदि कार्यों से शनि देव की महादशा का असर कम हो जाता है.



 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.