Shani Dev: शनिवार के दिन शनि देव की पूरी विधि-विधान से पूजा की जाती है. आज के दिन शनि देव को प्रसन्न करने और उनकी कृपा प्राप्त करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं. शनि देव की कृपा से जीवन कभी कोई समस्या नहीं आती है. शनि की साढ़े साती और ढैय्या से पीड़ित लोगों के लिए शनिवार का दिन बहुत महत्वपूर्ण होता है. इस दिन की गई आराधना और उपाय से साढ़े साती और ढैय्या से राहत मिलती है. जानते हैं शनिवार के दिन किए जाने वाले इन उपायों के बारे में.


साढ़े साती और ढैय्या के उपाय




    • अगर आप साढ़े साती और ढैय्या से परेशान हैं तो शनिवार के दिन शनि देव को सरसों का तेल जरूर चढ़ाएं. इसके साथ ही इस दिन तेल का दान और छायापात्र बांटने से भी शनि देव की कृपा बरसने लगती है. इस उपाय को करने से कुंडली में स्थित शनि दोष भी दूर होता है. 





  • शनिवार के दिन ना शनि चालीसा या स्तोत्र का पाठ करें. इस दिन हनुमान जी की आराधना करने से भी साढ़े साती का प्रभाव कम होता है. शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से उनका आशीर्वाद मिलता है और शनि देव भी कष्ट देना बंद कर देते हैं.   

  • अगर आप शनि के प्रकोप से परेशान हैं तो शनि जयंती के दिन सात मुखी रुद्राक्ष धारण करें. इससे भगवान शिव के साथ-साथ शनि देव भी प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं. शनि देव प्रसन्न हों तो व्यक्ति को जीवन में सुख और सफलता मिलती है. 

  • शनि देव की कृपा प्राप्त करने के लिए शनिवार के दिन धतूरे की जड़ को धारण करें. धतूरे की जड़ को गले या हाथ में बांधने से शनि देव शुभ परिणाम देते हैं. इसके अलावा शनि देव को काला तिल चढ़ाने से भी लाभ प्राप्त होता है.

  • शनि देव को शमी का पौधा बेहद प्रिय है. शनिवार के दिन इस पर कलावा बांधने और हल्दी का छिड़काव करने से साढ़े साती का दुष्प्रभाव कम होने लगता है.

  • शनिवार के दिन पीपल को जल अर्पित करें और इस पर काला धागा बांधें. शाम के समय इस पर सरसों के तेल का दीपक जलाएं. शनिवार के दिन कौवे को भोजन कराने से भी शनि के कष्टों से छुटकारा मिलता है.


ये भी पढ़ें


इस सप्ताह इन राशियों की चमकेगी किस्मत, मिलेगी अच्छी खबर


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.