Shani Dev, Sunset Time Today, Shani Upay: शनि देव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार का दिन सबसे अच्छा माना गया है. मान्यता है कि शनिवार का दिन शनि देव को विशेष रूप से समर्पित है. शनि एक क्रूर ग्रह बताया गया है, इसलिए शनि देव की पूजा कब करनी चाहिए? इसकी जानकारी होना बहुत ही आवश्यक माना गया है.


शनि देव की पूजा का सही समय (Shani Dev Puja Time)
शनि को सूर्य का पुत्र बताया गया है. लेकिन पिता और पुत्र में नहीं बनती है. इसके पीछे एक पौराणिक कथा के अनुसार सूर्य देव ने शनि की माता छाया का अपमान कर दिया था, जिसके बाद वे अपने पिता से भंयकर नाराज हो गए है और शिव जी की तपस्या करने लगे. भगवान शिव जी शनि देव को दर्शन दिए और नव ग्रहों में विशेष स्थान प्राप्त किया. यही मान्यता है कि सूरज ढलने के बाद शनि देव की पूजा करना अच्छा माना गया है.


30 जुलाई 2022 को सूरज कब अस्त होगा (Sunset Time Today)
पंचांग के अनुसार 30 जुलाई को नई दिल्ली में सूर्यास्त का समय 19 बजकर 14 मिनट है. इसके साथ प्रमुख शहरों की बात करे तो ये समय इस प्रकार रहेगा-



  • कानपुर- 6 बजकर 57 मिनट

  • अहमदाबाद- 7 बजकर 23 मिनट

  • लखनऊ- 6 बजकर 56 मिनट

  • मुंबई-7 बजकर 15 मिनट

  • मथुरा- 7 बजकर 10 मिनट

  • भोपाल- 7 बजकर 4 मिनट

  • नोएडा- 7 बजकर 13 मिनट

  • वाराणसी- 6 बजकर 45 मिनट

  • प्रयागराज- 6 बजकर 50 मिनट

  • नासिक- 7 बजकर 13 मिनट


सावन शनिवार करें ये उपाय (Shani Upay)
शनि देव यदि आपके जीवन में परेशानियां दे रहे हैं या फिर कुंडली में बैठकर अशुभ फल प्रदान कर रहे हैं तो आज के दिन ये उपाय करने से आप शनि देव की कृपा पा सकते हैं-



  • पीपल के पेड़ के नीचे सरसों का दीपक जालाएं.

  • शनिवार के दिन पीपल की कुछ पत्तियों को घर लाएं और पानी में हल्दी मिलाकर अनामिका उंगली से ''ह्रीं '' लिखे और मंदिर में भगवान के सामने रख दें. ऐसा करने से परेशानियां दूर होती हैं और धन संबंधी समस्याएं दूर होती हैं.


Weekly Horoscope: मेष, वृष, मिथुन, कर्क, सिंह और कन्या राशि वाले यहां जानें अपना साप्ताहिक राशिफल


Hariyali Teej 2022 Rashifal: हरियाली तीज पर कैसा रहेगा आपका दिन, सुहागिन स्त्रियां जानें राशि अनुसार राशिफल


Disclaimer : यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.