Apple Watch Series 9 Launched: एप्पल स्मार्टवॉच सीरीज 9 लॉन्च हो चुकी है. कंपनी ने इस सीरीज में S9 चिप का इस्तेमाल किया है जो सीरीज 8 के मुकाबले बेहतर परफॉरमेंस ऑफर करती है. इस बार नई सीरीज में कंपनी ने डबल टैप फीचर दिया है जिसकी मदद से आप कॉल को एन्ड या पिक कर सकते हैं. डबल टैप के लिए आपको 2 उँगलियों को आपस में टच करना है. एप्पल स्मार्टवॉच सीरीज 9 को आप स्टारलाइट, सिल्वर, मिडनाइट और रेड कलर में खरीद पाएंगे. कीमत की बात करें तो आप  एप्पल स्मार्टवॉच सीरीज 9 को 399 डॉलर और 499 डॉलर में खरीद पाएंगे.


स्पेसिफिकेशन


स्पेक्स की बात करें तो स्मार्टवॉच सीरीज 9 में आपको 18 घंटे तक का बैटरी बैकअप और 2 डिस्प्ले साइज मिलते हैं. आप इस सीरीज को स्टारलाइट, सिल्वर, मिडनाइट और प्रोडक्ट (लाल) के साथ एक नए गुलाबी एल्यूमीनियम केस में खरीद पाएंगे. वहीं, स्टेनलेस स्टील वेरिएंट गोल्ड, चांदी और ग्रेफाइट फिनिश के साथ आता है. इसके अलावा स्मार्टवॉच सीरीज़ 9 नेमड्रॉप को भी सपोर्ट करती है. ये सुविधा आईओएस 17-संचालित iPhones में भी है. घड़ी में एक नई अल्ट्रा-वाइडबैंड चिप मिलती है, जो प्लेलिस्ट को तुरंत सक्रिय करने जैसी कई नई क्षमताओं को सक्षम बनाती है. इसके अलावा इससे एप्पल डिवाइसेस को ढूंढ़ना भी आसान हो जाता है.


एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 के स्पेक्स और कीमत 


Apple Watch Ultra 2 को भी कंपनी ने लॉन्च किया है. इसमें 3,000nits डिस्प्ले है और ये एक नए मॉड्यूलर अल्ट्रा वॉच फेस के साथ आती है जिसे आप अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं. स्मार्टवॉच में आपको S9 चिप, अपग्रेडेड अल्ट्रा वाइडबैंड चिप और डबल टैप सपोर्ट भी मिलता है. इसकी कीमत 799 (66,194 रुपये) डॉलर है. स्मार्टवॉच का बैटरी बैकअप भी अच्छा है. स्टैंडबाई मोड में ये 72 घंटे और नार्मल यूज में 36 घंटे तक एक चार्ज में चल सकती है.


दोनों ही स्मार्टवॉच के लिए प्री-आर्डर 15 सितंबर से शरू होंगे जबकि पहली ऑफिशियल सेल 22 सितंबर को होगी. 


यह भी पढ़ें;


iPhone 15 Pro: इस बार प्रो मॉडल्स में आपको दिखेंगे ये 5 बड़े बदलाव