Shani Dev: शनि देव लंबे समय के बाद सीधी चाल चलने जा रहे हैं. यानि शनि मार्गी होने जा रहे हैं. अभी तक शनि वक्री थे. मकर राशि में शनि का गोचर हो रहा है. वर्ष 2021 में शनि का कोई राशि परिवर्तन नहीं है. ज्योतिष शास्त्र में शनि की चाल को अत्यंत धीमा बताया गया है. यही कारण है कि व्यक्ति के जीवन पर शनि का प्रभाव अधिक दिनों तक रहता है. शनि देव को कर्मफल दाता माना गया है. यानि शनि देव व्यक्ति के कर्मों के अनुसार शुभ- अशुभ फल प्रदान करते हैं. पौराणिक कथाओं में शनि को न्यायाधीश बताया गया है. जन्म कुंडली में शनि जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति का जीवन मुसीबतों से भर देते हैं. व्यक्ति को धन हानि, रोग, तलाक, प्रेम संबंधों में बाधा आदि भी प्रदान करते हैं. इसलिए शनि देव को शांत रखना अत्यंत आवश्यक माना गया है.


141 दिनों बाद होंगे शनि मार्गी (Shani Margi 2021 Dates)
पंचांग के अनुसार शनि देव 23 मई 2021 को वक्री हुए थे. शनि अब 11 अक्टूबर 2021, सोमवार को सुबह 07 बजकर 48 मिनट पर मार्गी होने जा रहे हैं. शनि देव 141 दिन बाद शनि मार्गी हो रहे हैं. मार्गी अवस्था में आते ही शनि प्रभावशाली हो जाएंगे. वक्री अवस्था में शनि कमजोर माने गए हैं.


राशिफल (Horoscope)



  • मेष राशिफल (Aries Horoscope)- धन और सेहत के मामले में विशेष सावधानी बरतें. शनिवार के दिन शनि देव का दान करें. अहंकार से दूर रहें.

  • वृषभ राशिफल (Taurus Horoscope)- अचानक जॉब और करियर में बाधा आ सकती है. बॉस से संबंध खराब हो सकते हैं. वाणी की मधुरता बनाए रखें.

  • मिथुन राशिफल (Gemini Horoscope)- शनि की ढैया आपकी राशि पर चल रही है. पूंजी के निवेश में सावधानी बरतें. आलस का त्याग करें.

  • कर्क राशिफल (Cancer Horoscope)- तनाव बढ़ सकता है. लक्ष्य को पाने के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. शत्रुओं से सावधान रहें.

  • सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- व्यापार में लाभ की स्थिति बन सकती है. सहयोगियों का सम्मान करें. शनि से जुड़ी चीजों का दान करें.

  • कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- सफलता प्राप्त करने के लिए परिश्रम अधिक करना पड़ सकता है. संबंधो पर असर पड़ सकता है. क्रोध स बचकर रहें.

  • तुला राशिफल (Libra Horoscope)- आपकी राशि पर शनि की ढैया है. इसलिए विशेष सावधानी बरतनी होगी. जीवन साथी को नाराज न करें. गलत कार्यों से दूर रहें.

  • वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- अचानक लाभ की स्थिति बन सकती है. धर्म-कर्म के कार्यों में रूचि बढ़ेगी. दूसरों का अपमान करने से बचें.

  • धनु राशिफल (Sagittarius Horoscope)- शनि की साढ़ेसाती आपकी राशि पर बनी हुई है. शनि की विशेष दृष्टि है. धोखा मिल सकता है. सावधानी बरतें. सेहत का ध्यान रखे.

  • मकर राशिफल (Capricorn Horoscope)- शनि गोचर आपकी ही राशि में हो रहा है. शनि की साढ़ेसाती चल रही है. आपकी ही राशि में ही शनि मार्गी हो रहे हैं. आलस से दूर रहें. समय पर कार्यों को पूर्ण करें. परिश्रम करने वालों का सम्मान करें.

  • कुंभ राशिफल (Aquarius Horoscope)- साढ़ेसाती का प्रभाव आपकी राशि पर भी है. शनि देव को शांत रखने की कोशिश करें. शनिवार को शनि मंदिर में शनि देव की पूजा करें. गलत संगत से दूर रहें.

  • मीन राशिफल (Pisces Horoscope)- जॉब बदलने की स्थिति बन सकती है. व्यापार में लाभ के लिए अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है. विवाद और तनाव की स्थिति से बचें.


यह भी पढ़ें: 
Sun Transit in Libra 2021: तुला राशि में होने जा रहा है ग्रहों के राजा सूर्य का राशि परिवर्तन, जानें डेट और टाइम


Navratri 2021: नवरात्रि का दूसरा दिन, मां ब्रह्मचारिणी की होती है पूजा, जानें नवरात्रि व्रत कथा और महत्व