Shani Dev: न्याय के देवता शनि देव (Shani Dev) को प्रसन्न करना आसान काम नहीं है, एक बार अगर शनि (Shani) की टेड़ी नजर किसी पर पड़ जाती है तो उसके बनते-बनते काम बिगड़ जाते हैं.


लेकिन अगर आप इन गर्मियों में शनि देव की कृपा पाना चाहते हैं तो इन छोटे-छोटे उपाय (Shani Ke Upay) से आपके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकते हैं और शनि देव की कृपा प्राप्त कर सकते हैं-


गर्मियों में शनि देव को कैसे करें प्रसन्न (How to Make Shani Dev Happy in Summers?)



  • दान-पुण्य जरुर करें (Daan)- शनि देव की कृपा पाने के लिए इस गर्मी के मौसम में लोगों को दान दें. जरुरत की चीजें लोगों को देने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. जैसे अगर गर्मी के समय में आप काले चने, उड़द दाल, काले तिल, काले कपड़े दान करते हैं तो आप शनि देव की कृपा प्राप्त होगी.

  • शनि देव को तेल चढ़ाएं (Tel Chadhaye)- शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार के दिन शनिदेव की मूर्ति पर सरसों का तेल चढ़ाएं. तेल हमेशा शनि देव के पैरों पर चढ़ाएं.

  • लोहे का दान (Lohe Ka Daan)- शनिवार के दिन कोशिश करें की लोहे का दान करें, लोहे का दान करने से शनि देव बहुत प्रसन्न होते हैं.

  • छाते का दान (Chhate Ka Daan)- गर्मी के मौसम में गर्मी और तेज धूप से बचाव के लिए जरूरतमंद लोगों को छाते का दान करें, ऐसा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.

  • चप्पल का दान (Chappal Ka Daan)- तेज धूप के चलते नंगे पैर घूमने वाले लोगों को चप्पल का दान करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं.

  • काले कुत्ते की सेवा (Kale Kutte Ki Sewa)- काले कुत्ते की सेवा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं. कुत्तों को खाना खिलाना, गर्मी के मौसम में पानी पिलाने से शनि देव की कृपा बनी रहती है.


शनि देव न्याय के देवता है, लोगों को उनके कर्म के अनुसार फल प्रदान करते हैं. इसीलिए जैसे कर्म होंगे शनि देव वैसा फल प्रदान करेंगे. बिना किसी उम्मीद के जरूरतमंदों की सेवा करें और उनका ख्याल रखें. अच्छे कर्म करने पर शनि देव (Shani Dev) हमेशा ही मेहरबान होते हैं. उनकी कृपा उनके भक्तों पर बरसती रहती हैं.


Siddhivinayak Mandir: मुंबई का सिद्धिविनायक मंदिर, जहां दर्शन मात्र से ही बप्पा करते हैं सभी की मनोकामना पूर्ण


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.