Mahima Shani Dev Ki: शनिदेव जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति के जीवन में परेशानियों का पहाड़ खड़ा कर देते हैं. व्यक्ति हर प्रकार से पीड़ित और परेशान हो जाता है. ज्योतिष शास्त्र में शनिदेव को दंडाधिकारी माना गया है. यानी शनिदेव को न्याय करने वाला देवता माना गया है.
शनि की चालशनि की चाल बहुत ही धीमी है. शनि एक राशि से दूसरी राशि में जाने के लिए लगभग ढाई वर्ष का समय लेते हैं इसीलिए शनि जब अशुभ परिणाम देना प्रारंभ करते हैं तो उसका प्रभाव लंबे समय तक रहता है. इसलिए शनि की साढ़ेसाती और शनि की ढैय्या से लोग घबराते हैं. वर्तमान समय में 5 राशियों पर शनि की दृष्टि है. मिथुन, तुला राशि पर शनि की ढैय्या और धनु, मकर और कुंभ राशि पर शनि की साढ़ेसाती चल रही है.
शनि का लव लाइफ पर प्रभावजन्म कुंडली का पंचम भाव प्रेम संबंध यानी लव लाइफ को बताता है. जब इस भाव पर शनिदेव की दृष्टि पड़ती है तो व्यक्ति की लव लाइफ में दिक्कतें आना शुरू हो जाती है. अचानक वाद विवाद की स्थिति पैदा होती है और बातचीत बंद हो जाती है. दूरियां बढ़ जाती हैं. तनाव और क्रोध की स्थिति बनने लगती है. शांति पूर्ण माहौल में बातचीत नहीं होती है. हर समय लड़ाई की स्थिति बनी रहती है. समय रहते यदि इस पर ध्यान न दिया जाए तो ब्रेकअप जैसी स्थिति भी बन जाती है.
शनि के उपायलव लाइफ में जब दिक्कतें कम होने की बजाए बढ़ने लगें तो शनिदेव को प्रसन्न करने की कोशिश आरंभ कर देनी चाहिए. शनिदेव के प्रसन्न होने से प्रेम संबंधों में आनी वाली दिक्कतें दूर होने लगती हैं. इसलिए शनि के उपाय जरूर करें-
- शनिवार के दिन शनि मंदिर में शनिदेव की पूजा करें.- शनिदेव से जुड़ी चीजों का शनिवार के दिन दान करें.- भगवान शिव और कालभैरव की पूजा करें.- निर्धन और असहाय लोगों की यथा संभव मदद करें.- गलत कार्यों से दूर रहें.- नशा आदि से दूर रहें.- गलत संगत का त्याग करें.- मंगलवार को हनुमान जी की पूजा करें.- हनुमान चालीसा का पाठ करें.- कुष्ठ रोगियों की सेवा करें.- वाणी में मधुरता बनाएं रखें.- अपने अधिनस्थों से सही बर्ताव करें.
यह भी पढ़ें: Shani Dev: शनिदेव को प्रसन्न रखने से जॉब, शिक्षा, करियर और बिजनेस में नहीं आती है बाधा, जानें शनि के उपाय