Shani Dev Mantra: सूर्य पुत्र और दंडाधिकारी महाराज शनि की पूजा से ग्रह-दोष दूर होते हैं और उनकी कृपा बरसती है. शनि देव की पूजा के लिए शनिवार का दिन सबसे उत्तम होता है. मंत्रों के जाप से किसी भी पूजा-पाठ का विशेष फल प्राप्त होता है. ठीक ऐसे ही शनि देव की पूजा के साथ ही उनके मंत्रों का जाप करना लाभकारी होता है. मंत्रों का जाप करने से शनि देव शीघ्र प्रसन्न होते हैं और भक्तों के कष्टों का निवारण करते हैं.


वैसे तो शनि देव के कई मंत्र हैं, लेकिन यदि आप अपनी राशि के अनुसार शनि देव के मंत्रों का जाप करेंगे तो उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है और कुंडली में चल रहे दोष भी दूर होंगे. शनिवार के दिन काले तिल और नीले रंग के फूल चढ़ाकर शनि देव की पूजा करें और सरसों तेल का दीप जलाएं. इसके बाद अपनी राशि के अनुसार इन मंत्रों का जाप करें.


राशि अनुसार शनि मंत्र का जाप (Shani Dev Mantra As Per Zodiac)


मेष राशि (Aries): मेष राशि वालों को ‘ॐ शान्ताय नम:’ मंत्र का जाप करना प्रभावी होता है.


वृषभ राशि (Taurus): वृषभ राशि वाले लोग शनिवार के दिन शनि देव के ‘ॐ वरेण्णाय नम:’ मंत्र का जाप करें. मनोकामना पूर्ति के लिए यह मंत्र लाभाकरी है.


मिथुन राशि (Gemini): इस राशि वाले लोगों को शनि देव के ‘ॐ मन्दाय नम:’ मंत्र का जाप करना चाहिए.


कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि वाले शनिदेव के ‘ॐ सुंदराय नम:’  मंत्र का जाप करें. इससे शनि महाराज की कृपा बरसेगी.


सिंह राशि (Leo): सिंह राशि वालों को शनि देव के मंत्र ‘ॐ सूर्यपुत्राय नम:’ का जाप करना चाहिए. इससे समस्य कष्टों से मुक्ति मिलेगी.


कन्या राशि (Virgo): इस राशि वाले शनि देव के मंत्र ‘ॐ महनीयगुणात्मने नम:’  का जाप करें. इससे मनोकामना की पूर्ति होगी.


तुला राशि (Libra): तुला राशि वाले जातक को ‘ॐ छायापुत्राय नम:’  मंत्र का जाप करना चाहिए.


वृश्चिक राशि (Scorpio): इस राशि वालों को शनि दोष से मुक्ति के लिए ‘ ॐ नीलवर्णाय नम: मंत्र का जाप करना चाहिए.


धनु राशि (Sagittarius): धनु राशि के जातकों को कष्टों से मुक्ति के लिए शनि देव के मंत्र ‘ ॐ घनसारविलेपाय नम:’ का जाप करना चाहिए.


मकर राशि (Capricorn): मकर राशि वाले शनि मंत्र ‘ॐ शर्वाय नम:’ ​का जाप करें


कुंभ राशि (Aquarius): कुंभ राशि वाले सही उच्चारण के साथ ‘ ॐ महेशाय नम:’ मंत्र का जाप करें. इससे शनि देव को प्रसन्न होंगे.


मीन राशि (Pisces): मीन राशि वाले लोग ‘ॐ सुन्दराय नम:’ मंत्र का जाप करें.


ये भी पढ़ें: Astrology: जॉब, करियर या रुपये पैसों की दिक्कतों में शनि, शुक्र और इन दो पाप ग्रहों की होती है बड़ी भूमिका, जान लें उपाय








Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.