Shani Dev: ज्योतिष शास्त्र में शनि को क्रूर और न्यायदाता ग्रह का दर्जा प्राप्त है. शनि लोगों को उनके कर्मों के अनुसार ही अच्छे या बुरे फल देते हैं. शनि देव अभी कुंभ राशि में हैं और जल्द ही उनकी चाल में बदलाव आने वाला है. शनि देव 11 फरवरी को अस्त होंगे और 18 मार्च 2024 तक इसी अवस्था में रहेंगे. शनि के अस्त होने के साथ ही कुछ राशियों के उल्टे दिन शुरू हो जाएंगे. आइए जानते हैं कि अस्त होकर शनि किन राशियों की दिक्कतें बढ़ाने वाले हैं.


कर्क राशि (Cancer)


शनि अस्त अवस्था में कर्क राशि के जातकों की दिक्कतें बढ़ाने वाले. इस समय कर्क राशि के जातकों पर ढैय्या चल रही है. इन राशि के लोगों को 18 मार्च तक बहुत कष्ट उठाना पड़ सकता है. शनि के अस्त होने से आपके जीवन में एक के बाद एक परेशानियां आएंगी. इन राशि के जातकों को शनि शारीरिक और आर्थिक रूप से बहुत परेशान करने वाले हैं. शनि के दुष्प्रभाव के चलते आपके हर काम में बाधा आ सकती है. कुछ जातकों की आर्थिक स्थिति बहुत ज्यादा खराब हो सकती है.



मकर राशि (Capricorn)


शनि देव अस्त होकर मकर राशि वालों की मुश्किलें बढ़ाएंगे. इन राशि के ऊपर शनि की साढ़ेसाती चल रही है. ऐसे में शनि का अस्त होना आपको भारी कष्ट दे सकता है. आपको शारीरिक, मानसिक और आर्थिक हर तरीके से कष्ट उठाना पड़ सकता है. करियर में भी कई सारी परेशानियां आ सकती हैं. मकर राशि के जातकों की सेहत भी इस दौरान बिगड़ सकती है. आप अपने बढ़े हुए खर्चे बहुत ज्यादा परेशान रहेंगे. कारोबार में आपको कोई बड़ा घाटा हो सकता है. शनि के नकारात्मक प्रभाव के कारण आपके काम में बहुत सारी अड़चनें आएंगी.


कुंभ राशि (Aquarius)


कुंभ राशि वालों पर अभी शनि की साढ़ेसाती चल रही है. शनि के अस्त अवस्था के दौरान कुंभ राशि के जातकों की दिक्कत और बढ़ने वाली है. करियर और धन के मामले में आपको कई तरह के उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. कुंभ राशि के लोग किसी बड़ी बीमारी के चपेट में आ सकते हैं. इसलिए आपको अपने सेहत का खास ख्याल रखने की जरूरत होगी. अस्त होकर शनि कुंभ राशियों की परेशानियां बढ़ाएंगे. नौकरी में आपको बॉस के गुस्से का सामना करना पड़ सकता है. कारोबार में भी आपको घाटा हो सकता है. कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. 


ये भी पढ़ें


फरवरी के महीने में इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, दूर होगी आर्थिक तंगी


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.