India First Global Mobility Auto Expo 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत के अपनी तरह के पहले मोबिलिटी शो को संबोधित करने के लिए तैयार हैं, जिसका उद्देश्य मोबिलिटी के ग्लोबल हब के रूप में देश की बढ़ती भूमिका को दिखाना है. 


भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो इवेंट देश की राजधानी दिल्ली में 1-3 फरवरी के बीच होने जा रहा है, जो ऑटोमोबिलिटी चैन को एक ही छत के नीचे लाने का काम करेगा. इसमें लगभग 800 से ज्यादा प्रदर्शकों के साथ साथ, लगभग 50 विदेशी कंपनियों के भी शिरकत करने की संभावना है.


भारत ऑटोमेकर के लिए सबसे बड़े बाजारों में से एक है और ग्लोबल एक्सपोर्ट केंद्र के रूप में लगातार आगे बढ़ रहा है. जबकि एक्सपोर्ट किए जा रहे वाहनों की हिस्सेदारी अभी 14 प्रतिशत है, लेकिन भारत का लक्ष्य 2030 तक देश में बनने वाले सभी पैसेंजर व्हीकल में इसे लगभग 25 प्रतिशत तक बढ़ाना है.


भारत ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के भविष्य में भी काफी महत्वपूर्ण रोल अदा कर रहा है, जिसमें ऑटोमोटिव सॉफ्टवेयर, नेक्स्ट जेनरेशन के इलेक्ट्रॉनिक्स और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन भी शामिल है. इस इवेंट में घरेलू औटोमकेर्स के अलावा, 47 देशों के अंतर्राष्ट्रीय कंपनियां भी शामिल होंगी. 


इस इवेंट में एक ऑटो शो के अलावा, बड़ी मात्रा में टायर प्रदर्शनी, नए इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी आदि का भी प्रदर्शन देखने को मिलेगा. इसमें ऑटोमोटिव कंपोनेंट्स, अर्बन मोबिलिटी सॉल्यूशन, जैसे ड्रोन, बैटरी, चार्जिंग स्टेशन, साथ ही EVs, हाइब्रिड, हाइड्रोजन और CNG/LNG गाड़ियों में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी भी शामिल है. 


इस इवेंट का मकसद खरीदार-विक्रेता मीटिंग के जरिये रणनीतिक नेटवर्किंग की सुविधा प्रदान करना भी है, जो बिजनेस को संपर्क और साझेदारी बनाने के लिए एक मंच प्रदान करेगा.


प्रमुख ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM), जैसे मारुति सुजुकी इंडिया, टाटा मोटर्स, किआ इंडिया, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हुंडई मोटर इंडिया, साथ ही पार्ट्स निर्माता जैसे एक्मे उद्योग और सुब्रोस और बैटरी और स्टोरेज कंपनियां जैसे अमारा राजा और एचईजी भी एक्सपो में भाग लेंगी. टॉप टायर निर्माता, कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट, स्टील मैन्युफैक्चरर और टेक्नोलॉजी के साथ-साथ स्टार्टअप खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे.


यह भी पढ़ें - 


Tata Nexon: भारतीय ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है टाटा नेक्सन एसयूवी, कंपनी ने किया 6 लाखवीं यूनिट का प्रोडक्शन


Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI