Mars Transit 2021 September: मंगल ग्रह 06 सितंबर 2021 सोमवार को भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को सिंह राशि से निकल कर कन्या राशि में प्रवेश करेंगे. कन्या राशि में मंगल का राशि परिवर्तन अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है. मंगल के गोचर का सभी राशियों पर प्रभाव पड़ेगा. इन राशियों के लिए मंगल का गोचर क्या कुछ लेकर आ रहा है, आइए जानते हैं-



  • सिंह राशिफल (Leo Horoscope)- अभी तक मंगल का गोचर आपकी राशि में हो रहा था. मंगल आपकी राशि के प्रथम भाव में विराजमान थे. अब मंगल आपकी राशि से जन्म कुंडली के दूसरे भाव में गोचर करेंगे. कुंडली का दूसरा भाव वाणी और धन का माना गया है. इस गोचर काल में धन के मामले में लाभ की स्थिति बनेगी. अनावश्यक चीजों में धन का व्यय आपके लिए ठीक नहीं है. सेहत का ध्यान रखें. वाणी खराब हो सकती है, जिस कारण आपको परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता है. ऑफिस में सभी के साथ मधुरता से पेश आएं. दांपत्य जीवन में मिलाजुला फल देखने को मिलेगा.

  • कन्या राशिफल (Virgo Horoscope)- मंगल का प्रवेश आपकी ही राशि में हो रहा है तो सबसे अधिक प्रभावित आपकी ही राशि होगी. मंगल का प्रवेश कुछ मामलों में शुभ फल प्रदान करेगा, लेकिन कुछ चीजों में विशेष ध्यान देने की भी जरूरत है. संबंधों के मामले में सावधान रहें. संबंध किसी से भी खराब न करें. क्रोध से बचें. जल्दबाजी में कोई फैसला न लें. स्वभाव में गंभीरता और विनम्रता बनाए रखें. धन के मामले में लाभ की स्थिति बन सकती है. जॉब आदि में अच्छे परिणाम आ सकते हैं. 

  • तुला राशिफल (Libra Horoscope)- मंगल का राशि परिवर्तन आपके खर्चों में वृद्धि कर सकता है. इसलिए सतर्कता बरतें. लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है. लेकिन सफलता मिलने की संभावना बनी रहेगी. इस दौरान आपको अपने काम पर फोकस करना होगा. धन का व्यय तनाव का कारण भी बन सकता है. जीवन साथी की सेहत को लेकर परेशान हो सकते हैं. 

  • वृश्चिक राशिफल (Scorpio Horoscope)- आपके लिए मंगल का गोचर कुछ मामलों में अच्छे परिणाम दे सकता है. आलस की समस्या दूर हो सकती है. ऊर्जा महसूस करेंगे और कार्यों को समय पर पूरा करने की कोशिश करें. इस गोचर काल में परिश्रम अधिक करना पड़ सकता है. धन की कमी महसूस हो सकती है. लेकिन अचानक धन लाभ भी हो सकता है. लव रिलेशन में दिक्कतें आ सकती है. विवाद की स्थिति से बचें.


यह भी पढ़ें:
Venus Transit In Libra 2021: इन चार राशियों को जॉब, बिजनेस और लव के मामले में देना होगा ध्यान, जानें राशिफल


महाशिवरात्रि और मासिक शिवरात्रि में ये है बड़ा अंतर, 05 सितंबर को बन रहा है शिव जी की पूजा का विशेष योग


फेमस पर्सनैलिटी बनाने में सूर्य देव की अहम भूमिका, जॉब में तरक्की भी दिलाते हैं, 05 सितंबर को बन रहा है सूर्य देव को प्रसन्न करने का विशेष योग


Mars Transit 2021: कन्या राशि में मंगल का गोचर, इन राशियों को देना होगा ध्यान, जानें राशिफल