Scorpio Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 16 से 22 जून 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे वृश्चिक राशि वालों के लिए जून का तीसरा सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें वृश्चिक (vrishchik Rashi) की तो, यह राशिचक्र की आठवीं राशि है, जिसके स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष के अनुसार 16-22 जून 2025 तक का समय वृश्चिक राशि वालों के लिए सामान्य रहेगा. जानते हैं वृश्चिक राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
वृश्चिक राशि साप्ताहिक राशिफल (vrishchik Saptahik Rashifal 2025)
सप्ताह का शुरुआती समय आपके लिए सामान्य रहेगा. आपको जीवन में किसी भी प्रकार का जोखिम लेना या फिर नियम-कानून को तोड़ने से बचना चाहिए, अन्यथा बेवजह की परेशानियां झेलनी पड़ सकती हैं. किसी भी कार्य की पूर्ति के लिए झूठ का सहारा न लें अन्यथा अपमानित होना पड़ सकता है. इमोशन में बहकर अथवा दबाव में आकर किसी के लिए झूठी गवाही देने की गलती बिल्कुल न करें अन्यथा लंबे समय तक कोर्ट-कचहरी के चक्कर लगाना पड़ सकता है.
नौकरी पेशा वालों को अपना कार्य किसी दूसरे के भरोसे छोड़ने की बजाय खुद बेहतर तरीके से करना चाहिए अन्यथा गलतियां होने पर सीनियर की नाराजगी झेलनी पड़ सकती है. बिजनेसमैन को मार्केट में स्वयं की साख को बनाए रखने के लिए अपने कॉम्पिटिटर्स से चैलेंज मिल सकती है. मार्केट में फंसा धन निकालने को लेकर भी आपका मन चिंतित रहेगा.
बात करें पर्सनल लाइफ की तो बीते कुछ समय जिन प्रॉब्लम से आप लगातार परेशान चल रहे थे उसका कुछ हल निकलता हुआ दिखाई देगा. किसी वरिष्ठ व्यक्ति अथवा बेस्ट फ्रेंड्स की मदद से स्वजनों के साथ उपजी गलतफहमी दूर हो सकती है. प्रेम संबंध में फूंक-फूंक कर कदम आगे बढ़ाएं और उतावलेपन में कोई भी ऐसी गलती न करें जिससे आपके रिश्ते में कोई दरार आए.
ये भी पढ़ें: Sagittarius Weekly Horoscope 2025: जून का तीसरा सप्ताह, जानें कैसा रहेगा धनु राशि का भविष्यफल! Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.