Aries Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 16 से 22 जून 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे मेष राशि वालों के लिए जून का तीसरा सप्ताह कैसा रहेगा.
बात करें मेष (Mesh Rashi) की तो, यह राशिचक्र की पहली राशि है, जिसके स्वामी मंगल हैं. ज्योतिष के अनुसार 16-22 जून 2025 तक का समय मेष राशि वालों के लिए सामान्य फलदायी कहा जा सकता है. जानते हैं मेष राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).
मेष राशि साप्ताहिक राशिफल (Mesh Saptahik Rashifal 2025)
- सप्ताह का शुरुआत मिलाजुला रहने वाला है. धन की आवक कम और खर्च की अधिकता ज्यादा रहेगी. बिजनेस में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी. बिज़नेस से जुड़ी की गई यात्रा अपेक्षा से कम फलदायी साबित होगी. सप्ताह के मध्य में बिज़नेस एक बार फिर पटरी पर लौटता हुआ दिखाई देगा.
- नौकरी पेशा वालों को अपने कार्य को समय पर और बेहतर तरीके से करने की आवश्यकता बनी रहेगी. आपको अपनी सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. कामकाज की अधिकता और दिनचर्या सही नहीं होने के कारण आपको शारीरिक एवं मानसिक थकान बनी रहेगी. हेल्थ से जुड़ी समस्या को नजरंदाज करना आपको हॉस्पिटल के चक्कर लगवा सकता है.
- रिश्ते-नाते की दृष्टि से सप्ताह थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है. आपकी अपने प्रियजनों के साथ किसी व्यक्ति के साथ मतभेद हो सकता है, लेकिन वीकेंड तक किसी वरिष्ठ व्यक्ति के जरिए सभी गलतफहमी दूर हो जाएंगी और आपके रिश्ते एक बार फिर अनुकूल हो जाएंगे. आप कोई बड़ा पारिवारिक फैसला ले सकते हैं. यह समय प्रेम संबंध के लिए अनुकूल रहेगा.
ये भी पढ़ें: Taurus Weekly Horoscope 2025: उतार-चढ़ाव भरा रहेगा सप्ताह, वृषभ वाले आर्थिक नुकसान से बचें!
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.