Sagittarius Weekly Horoscope 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह नया सप्ताह यानी 16 से 22 जून 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे धनु राशि वालों के लिए जून का तीसरा सप्ताह कैसा रहेगा.

बात करें धनु (Dhanu Rashi) की तो, यह राशिचक्र की नौंवीं राशि है, जिसके स्वामी गुरु हैं. ज्योतिष के अनुसार 16-22 जून 2025 तक का समय धनु राशि वालों के लिए अच्छा रहेगा. जानते हैं धनु राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).

धनु राशि साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal 2025)

सप्ताह की शुरुआत आलस्य और अभिमान दोनों से बचने की आवश्यकता रहेगी. आप पर पर्सनल और प्रोफेशनल जिम्मेदारियों का अतिरिक्त बोझ बना रहेगा, जिसे आपको बेहतर तरीके से निभाने की जरूरत रहेगी. आपको लाइफ में आने वाली तमाम समस्याओं का हल निकालने के लिए चिंता नहीं चिंतन करने की जरूरत रहेगी. खासतौर पर जब आपको तमाम प्रयासों के बावजूद करियर में आपको औसत परिणामों की प्राप्ति हो रही हैं.

आपको तमाम आलोचनाओं को दरकिनार करते हुए अपने काम को बेहतर तरीके से करने की जरूरत रहेगी. यदि आप बगैर गलती किए हुए अपने कार्य को समय पर पूरा करने में कामयाब हो जाते हैं तो आप हारी बाजी भी जीतने में कामयाब हो जाएंगे. अपको अपनी जॉब एंड बिज़नेस में चेंज जैसे बड़े फैसले को लेने से बचना चाहिए क्योंकि अभी समय आपके अनुकूल नहीं है.

सेहत और संबंध की दृष्टि से मिड वीक आपके लिए थोड़ा प्रतिकूल रह सकता है. बेवजह का तनाव न लें और अपनी दिनचर्या के साथ खानपान भी सही रखें. आर्थिक संकट से बचने के लिए धन का मैनेजमेंट करके चलें और सोच-समझकर पैसा खर्च करें. अपने रिश्तों को बेहतर बनाए रखने के लिए और गलतफहमियों को दूर करने के लिए संवाद का सहारा लें. लव पार्टनर और लाइफ पार्टनर के इमोशन की कद्र करें.

ये भी पढ़ें: Capricorn Weekly Horoscope 2025: खर्चों से बढ़ेगी मकर राशि की टेंशन, पार्टनरशिप बिजनेस में रखें सावधानी!

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.