Sagittarius Weekly Horoscope 19 25 January 2025: ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर यह सप्ताह यानी 19 से 25 जनवरी 2025 तक का समय कई राशियों के लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है. साप्ताहिक राशिफल में जानेंगे धनु राशि वालों के लिए यह नया सप्ताह कैसा रहेगा.

बात करें धनु (Dhanu Rashi) की तो, यह राशिचक्र की नौवीं राशि है, जिसके स्वामी गुरु हैं. ज्योतिष के अनुसार 19-25 जनवरी तक का समय धनु राशि वालों के लिए सामान्य फलदायी साबित होगा. आइये जानते हैं धनु राशि वालों का साप्ताहिक राशिफल (Saptahik Rashifal).

धनु राशि साप्ताहिक राशिफल (Dhanu Saptahik Rashifal 2025)

  • सप्ताह की शुरुआत धनु राशि के लिए अच्छी होगी और आपको कार्य विशेष के लिए लंबी अथवा छोटी दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है. यात्रा सुखद और लाभप्रद साबित होगी. मांगलिक कार्य शामिल होने का अवसर मिल सकता है. परिवार के संग हंसी-खुशी समय बिताने के खूब अवसर प्राप्त होंगे.
  • संतान से जुड़ी किसी बड़ी समस्या का समाधान संभव है. उच्च सिक्षा (Higher Education) की चाह रखने वाले विद्यार्थियों (Students) की चाह पूरी हो सकती है. यदि पैतृक संपत्ति (Ancestral Property) की प्राप्ति में कोई अड़चन आ रही थी तो वह दूर हो सकती है. प्रॉपर्टी से जुड़ा विवाद आपसी सहमति से सुलझ सकते हैं.
  • पत्रकारिता और संचार (Journalism and Communication) आदि के कार्यों से जुड़े लोगों के लिए शुभ साबित होगा. कद एवं पद में वृद्धि मिलने के साथ उन्हें उनके कार्य के लिए विशेष सम्मान से सम्मानित किया जा सकता है. आपका जनसपंर्क बढ़ेगा. किसी प्रभावी व्यक्ति से मुलाकात संभव है, जिसकी मदद से भविष्य में लाभप्रद योजनाओं से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा.
  • आपकी धर्म-अध्यात्म के प्रति रुचि बढ़ेगी. वीकेंड में अचानक से किसी तीर्थ यात्रा या महाकुंभ में जाने की प्लानिंग (Planning) बन सकती है. प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता बनी रहेगी. प्रेमी (Love Partner) की तरफ से कोई सरप्राइज गिफ्ट (Surprise Gift) मिल सकता है. नवविवाहित दंपती (Newly Married Couple) को संतान सुख की प्राप्ति संभव है.

ये भी पढ़ें: Scorpio Weekly Horoscope (19 to 25 Jan 2025): वृश्चिक राशि साप्ताहिक राशिफल, करियर-बिजनेस में होगा लाभ

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.