Trending Video: हाल ही में अजमेर में हजरत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती का 813 वां उर्स गुजरा. इस उर्स में दुनियाभर के जायरीनों ने शिरकत की. यहां तक की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी हर साल की तरह इस साल भी दरगाह पर चादर पेश की. लेकिन इन सभी में जिसने सबसे ज्यादा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा वह है यहां के भिखारी. हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने सभी का ध्यान अपनी ओर तब खींचा, जब अजमेर में ढाई दिन के झोपड़े की तरफ बसे बाजार में एक भिखारी आईफोन 16 PRO MAX लेकर भीख मांगता दिखा. आपको बता दें कि इस फोन की बाजार में कीमत करीब दो लाख रुपये है.
लाखों का आईफोन ले भीख मांगता दिखा भिखारी
दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान के अजमेर का है. जहां भीख मांगने वाले लोगों की चांदी हो रखी है. इन भिखारियों के पास इतना पैसा है कि ये हाथ में 2 लाख रुपये का फोन लेकर भीख मांगते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो देखकर आपका भी माथा ठनक जाएगा और आप हैरान रह जाएंगे. वीडियो में एक शख्स जिसके दोनों पैर खराब है और जो लकड़ी की बनी ट्रॉली पर सवार होकर भीख मांगता दिखता है. इस भिखारी के हाथ में आईफोन 16 Pro Max दिख रहा है. लोग उससे पूछते हैं कि तेरे पास कौन सा फोन है, इस दौरान शख्स फोन का नाम लेकर उन्हें इसे दिखाता हुआ नजर आ रहा है.
जिसने भी देखा, हक्का बक्का रह गया
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद तरह तरह की चर्चाएं होने लगीं. वीडियो में भिखारी के पास आईफोन देख यूजर्स ने कहा कि ख्वाजा जी सभी को नवाज रहे हैं. आपको बता दें कि अजमेर में प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह है, इस वजह से यहां मांगने वालों का तांता लगा रहता है, और आने जाने वाले लोग हर साल लाखों रुपये केवल भीख में दे देते हैं. आईफोन 16 प्रो मैक्स भिखारी के हाथ देख वहां के लोग भी आपकी तरह हक्के बक्के रह गए.
यह भी पढ़ें: खैनी रगड़ी, फांक मारी और लिखने लगा एग्जाम! परीक्षा हॉल में तंबाकू खाते छात्र का वीडियो हो रहा वायरल
यूजर्स ने कही ये बात
वीडियो को luzinakhan नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 5.4 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा....ख्वाजा साहब सभी को नवाज रहे हैं. एक और यूजर ने लिखा...भाई मैं तो चला नौकरी छोड़ भीख मांगने. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...लगता है मुझसे ज्यादा अमीर अजमेर के भिखारी हैं.
यह भी पढ़ें: बेहद ग्लैमरस है साध्वी हर्षा! नहीं देखा होगा उनका ये अंदाज, वीडियो देख रह जाएंगे दंग