Saif Ali Khan Attacker Identity: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने वाला शख्स मुंबई पुलिस की गिरफ्त में है. पुलिस ने आरोपी को ठाणे के हीरानंदानी इलाके से देर रात गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान आरोपी अपनी पहचान सही तरह से बताने के लिए तैयार नहीं है. वो अपने दो नाम बताकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है.

मुंबई पुलिस ने पुष्टि की थी कि आरोपी विजय दास, बिजॉय दास और मोहम्मद इलियास सहित कई नामों का इस्तेमाल कर रहा था. आरोपी अपना नाम लगातार बदल रहा है. वहीं अब जानकारी सामने आई है कि आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान उर्फ BJ है. वो पकड़े जाने के डर से अपना झूठा नाम विजय दास बता रहा था. थोड़ी देर पहले उसने पुलिस को बताया कि उसका नाम मोहम्मद सज्जाद है. 

अवैध बांग्लादेशी होने की भी आशंका आरोपी के पास से ना कोई आधार कार्ड मिला है और ना ही कोई ऐसा डॉक्यूमेंट जिससे उसके नाम या फिर उसके पते को वेरीफाई किया जा सके. हमलावर के अवैध बांग्लादेशी होने की भी आशंका है. इसके अलावा पूछताछ में हमलावर ने कबूल किया है कि वो सैफ अली खान के घर पर चोरी करने गया था. गिरफ्तारी के बाद अब बांद्रा पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी

लगातार न्यूज चैनल देख रहा था आरोपीहमलावर पश्चिम बंगाल के नदिया का रहने वाला है और सैफ अली खान पर हमला करने के बाद पश्चिम बंगाल फरार होने की तैयारी कर रहा था. आरोपी ठाणे में रिकी बार में हाउसकीपिंग वर्कर के रूप में काम करता था. पुलिस का कहना है कि आरोपी पिछले सात आठ महीने से मुंबई और ठाणे में अलग-अलग जगह पर काम कर रहा था, अभी कुछ दिनों से वह एक पांडे नाम के ठेकेदार के साथ में कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहा था. वारदात के बाद से वो लगातार न्यूज चैनल देख रहा था और चैनल्स ट्रैक कर रहा था. गिरफ्तारी के डर से उसने अपना फोन भी बंद कर रखा था.

खतरे से बाहर हैं सैफ अली खानबता दें कि आरोपी मोहम्मद आलियान ने 15 जनवरी को बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के घर में घुसकर उनपर चाकू से 6 वार किए थे. एक्टर तो गर्दन, हाथ और रीढ़ की हड्डी पर गंभीर चोटें आई थीं. जिसके बाद उन्हें तुरंत लीलावती अस्पताल ले जाया गया था. डॉक्टर्स ने बताया था कि सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का हिस्सा टूटकर रह गया था जिसे सर्जरी करके निकाला गया. फिलहाल एक्टर खतरे से बाहर हैं और उन्हें जल्द अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: सैफ अली खान पर हमला करने के बाद कहां छुप गया था आरोपी? सामने आई एक-एक डिटेल