Safala Ekadashi Date 2024: हिंदू धर्म में एकादशी का बहुत महत्व है. पौष माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी को सफला एकादशी के नाम से जाना जाता है. सफला से तात्पर्य सफलता है. ऐसा माना जाता है कि सफला एकादशी का व्रत करने से सारे कार्य सफल हो जाते हैं. इस दिन भगवान अच्युत की पूजा की जाती है. साल की पहली एकादशी सफला एकादशी होगी जो 7 जनवरी, रविवार के दिन मनाई जाएगी. आइए जानते हैं कि इस दिन किन उपायों से श्री हरि को प्रसन्न किया जा सकता है.


सफला के दिन करें ये खास उपाय 




    • सफला एकादशी का व्रत रखने वाले भक्त इस दिन श्री हरि के स्वरूप भगवान अच्युत की पूजा-अर्चना करते हैं.  प्रातःकाल स्नान के बाद व्रत का संकल्प लेकर भगवान को धूप,दीप,फल और पंचामृत आदि अर्पित करना चाहिए.





  • इस एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करनी चाहिए. इसके बाद पीला चंदन और केसर में गुलाब जल मिलाकर इनका करें. इस तिलक को अपने माथे पर भी लगाएं. इसके बाद बाहर अपने काम पर निकलें. इस उपाय को करने से आप जिस भी काम के लिए बाहर जा रहे हैं, वो जरूर पूरा होगा.

  • सफला एकादशी का व्रत पूरी श्रद्धा के साथ करना चाहिए. इस दिन नारियल,सुपारी, आंवला ,अनार और लौंग से भगवान अच्युत का पूजन करना चाहिए. इस दिन रात में जागरण कर श्री हरि के नाम का भजन करने का बड़ा महत्व होता है.

  • व्रत के अगले दिन द्वादशी पर किसी जरुरतमंद व्यक्ति या ब्राह्मण को भोजन कराकर, दान-दक्षिणा देकर व्रत का पारण करना चाहिए. इस एकादशी के दिन विष्णु भगवान के साथ कृष्ण को भी नारियल और बादाम का भोग लगाएं. एकादशी के दिन यह उपाय करने से भक्तों की हर इच्छा पूरी होती है.

  • सफला एकादशी के दिन भगवान विष्णु के के प्रिय मंत्र ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ का 21 माला जाप करना चाहिए. इस मंत्र के जाप से जीवन में आने वाले सारे कष्ट दूर होते हैं.


ये भी पढ़ें


मेष राशि में मार्गी हुए गुरु, बदल जाएगी इन 4 राशियों की किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.