Jim Corbett National Park: विश्व प्रसिद्ध जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क का प्रसिद्ध ढेला और झिरना पर्यटन जॉन को ग्रामीणों ने कॉर्बेट प्रशासन, प्रदेश सरकार व स्थानीय विधायक के खिलाफ नारेबाजी एवं प्रदर्शन इन जोनों को बंद कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से वन विभाग चिन्हित बाघ को ट्रेंकुलाइज नहीं कर पाया है, जिससे गांव में आतंक फैला हुआ है. 


ग्रामीण लंबे समय से विभिन्न मांगों को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे है, इससे पूर्व भी दो बार ग्रामीण ढेला झिरना पर्यटन ज़ोन को बंद कर चुके है. ग्रामीणों की मांग है कि पिछले माह बाघ के हमले में मारी गयी अनिता देवी के परिवार को 25 लाख मुवाज़ा और बाघ के हमले में मारे गए ग्रामीणों के लिए 25 लाख रुपये मुआवजा घोषित किया जाए साथ ही पिछले माह में ही बाघ के हमले में घायल अंकित का इलाज कॉर्बेट प्रशासन अपने खर्चों पर करवाये तथा उसके परिजनों को 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए.


प्रदर्शनकारी मुनीष कुमार का कहना है कि पटरानी की 32 वर्षीय अनीता देवी परिजनों को नौकरी भी दी जाए और ग्रामीणों को वन्यजीवों से सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठाए जाए. अपनी इन्हीं मांगों को लेकर ग्रामीणों ने आज ढेला झिरना जोन बन्द करने की कोशिश की गई. कॉर्बेट पार्क में एक दोनो जोनो के अंदर सफारी के लिए सुबह 6 बजे से जंगल के अंदर एंट्री  होती है. वहीं, ग्रामीण सुबह 5 बजे से ही सांवल्दे के बावलिया क्षेत्र में रोड पर बैठकर पार्क में जाने वाले पर्यटकों को वापस भेजा जा रहा था.


कॉर्बेट नेशनल पार्क को बंद करने की मांग
वही इन मांगों को लेकर शनिवार को कॉर्बेट पार्क के अधिकारियों एवं स्थानीय प्रशासन की ग्रामीणों के साथ बातचीत हुई लेकिन यह बेनतीजा रही. ग्रामीणों ने रविवार को अपना प्रदर्शन जारी रखा. मौके पर पहुंचे पार्क के अधिकारियों व प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को काफी समझाया लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस ने एक दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारियो को गिरफ्तार कर लिया जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे लोगों के तेवर और ज्यादा उग्र हो गए और उन्होंने ऐलान किया कि यदि उनकी मांगों को नहीं माना गया तो वह अब कॉर्बेट नेशनल पार्क के सभी पर्यटन जोनों को बंद करेंगे.


प्रदर्शनकारियों पर दर्ज हुआ मामला
वहीं मामले में तहसीलदार कुलदीप पांडे ने बताया कि ग्रामीणों के प्रदर्शन को देखते हुए पूर्व में ही इस क्षेत्र में धारा 144 लगा दी गई थी लेकिन आज ग्रामीणों द्वारा इसका उल्लंघन किया गया है. इसमें प्रशासन द्वारा धारा 144 का उल्लंघन करने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इस सबके बीच कॉर्बेट पार्क घूमने पहुंचे पर्यटक यह सब देख काफी निराश हुए.


ये भी पढ़ें: Almora News: अल्मोड़ा में बेटियों ने किया रिश्ते का कत्ल, प्रेमी को नापंसद करने पर की पिता की हत्या