Safala Ekadashi 2022, Laxmi Narayan Yoga: साल 2022 की सफला एकादशी बेहद महत्वपूर्ण है. इस बार यह एकादशी 19 दिसंबर 2022 को मनाई जायेगी. मान्यता है कि सफला एकादशी का व्रत रखने से भगवान विष्णु की असीम कृपा प्राप्त होती है और उनकी कृपा से भक्तों के हर कार्य सफल होते हैं. इस बार सफला एकादशी का महत्त्व और अधिक बढ़ गया है क्योंकि इस बार सफला एकादशी के दिन कई सालों बाद शुभ योग का संयोग बना हुआ है. इन शुभ योगों के प्रभाव से सफला एकादशी का पुण्य लाभ कई गुना बढ़ जाएगा. आइये जानें:-


सफला एकादशी 2022 पर बन रहा है बुधादित्य, लक्ष्मीनारायण और त्रिग्रही योग का शुभ संयोग


सफला एकादशी व्रत 2022 पर बुधादित्य योग


ज्योतिष के मुताबिक जब बुध और सूर्य एक ही राशि  में होते हैं तो बुधादित्य योग का निर्माण होता है. ज्योतिष में इस योग को शुभ योग माना जाता है इसके प्रभाव से लोगों को धन, वैभव और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है. सुख समृद्धि में वृद्धि होती है.


पंचांग के मुताबिक, बुध धनु राशि में 3 दिसंबर को प्रवेश कर चुके हैं. वहीं सूर्य 16 दिसंबर को धनु राशि में गोचर करेंगे. इनके गोचर के साथ ही धनु राशि में बुधादित्य योग का निर्माण होगा.


सफला एकादशी व्रत 2022 पर लक्ष्मी नारायण योग


ज्योतिष में लक्ष्मी नारायण योग का विशेष महत्व बताया गया है. जब किसी राशि में बुध और शुक्र दोनों एक साथ होते हैं, तो लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण होता है. ज्योतिष में लक्ष्मी नारायण योग को सर्वाधिक शुभ लाभ देने वाला बताया गया है. यह अतिविशिष्ट फल प्रदान करने वाला होता है.


पंचांग के अनुसार 3 दिसंबर को बुध और 5 दिसंबर को शुक्र धनु राशि में प्रवेश कर चुके है. ऐसे में धनु राशि में लक्ष्मी नारायण योग का निर्माण हुआ है.


सफला एकादशी व्रत 2022 पर त्रिग्रही योग


ज्योतिष के मुताबिक, किसी राशि में जब 3 ग्रहों की युति बनती है तो त्रिग्रही योग का निर्माण होता है. पंचांग के मुताबिक, धनु राशि में 16 दिसंबर को सूर्य देव प्रवेश करेंगे. उनके प्रवेश के साथ धनु राशि में बुध, शुक्र और सूर्य मिलकर त्रिग्रही योग का निर्माण करेंगे.


तीनों शुभ योगों का यह अद्भुत संयोग 19 दिसंबर को सफला एकादशी व्रत के समय बना रहेगा जोकि कई सालों बाद बना है.


यह भी पढ़ें


Surya Gochar 2022: सूर्य गोचर से इन राशियों की सूर्य देव के समान चमकेगी किस्मत


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.