Mangalwar Upay: मंगलवार का दिन मंगल ग्रह और भगवान हनुमान को समर्पित है. इस दिन बजरंगबली की विधि-विधान से पूजा करने से भक्तों को हर समस्या से छुटकारा मिल जाता है. जिन लोगों का मंगल कमजोर होता है वो लोग आज के दिन कुछ खास उपायों से इसे मजबूत बना सकते हैं. आज का दिन बजरंगबली को प्रसन्न करने के लिए उत्तम माना जाता है. आज के दिन किए गए उपायों हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा से भक्तों के सारे काम बनने लगते हैं. आइए जानते हैं इन उपायों के बारे में.


मंगलवार के दिन करें ये उपाय



  • मंगलवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान-ध्यान करें. इसके बाद पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और पूर्व दिशा में मुंह करके तुलसी की माला से श्री राम नाम का कम से कम 11 बार जाप करें. हर मंगलवार को से ऐसा करने से बजरंगबली प्रसन्न होते हैं.

  • मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर बजरंग बली को सिंदूर और चमेली का तेल अर्पित करना चाहिए. ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं और जीवन से सारे कष्ट दूर होने का आशीर्वाद देते हैं. 

  • मंगलवार के दिन हनुमान यंत्र की स्थापना से भी बहुत लाभ मिलता है. आज के दिन अपने पूजा घर में इस यंत्र को स्थापित करें और हर दिन इसकी पूजा करें. इससे आपकी सारी मनोकामना पूरी होगी.

  • मंगलवार के दिन शाम के समय हनुमान मंदिर में जाकर शुद्ध घी का दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करें. इससे आपकी सारी समस्याएं जल्द दूर हो जाएंगी.

  • मंगलवार की शाम को हनुमान जी को केवड़े का इत्र अथवा गुलाब की माला चढ़ाने से भी वो अपनी कृपा भक्तों पर बरसाते हैं. इसके अलावा शनि दोष से छुटकारा पाने के लिए भी मंगलवार का दिन सबसे उत्तम है.


ये भी पढ़ें 


भगवान हनुमान के हैं कई नाम, जानें इन 5 नामों से जुड़ी है रोचक कथाएं


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.