Hariyali Teej 2020: हरियाली तीज का पर्व बहुत ही पावन पर्व माना गया है. यह प्रकृति से जुड़ने का पर्व है. हरियाली तीज मानसून का प्रमुख पर्व है. बारिश की बंदू से धरा हरी चादर ओढ़ लेती है. सुहागिन स्त्रियों के लिए इस पर्व का विशेष महत्व हैं. महिलाएं इस दिन व्रत रखकर अपने सुखद वैवाहिक जीवन और पति की लंबी आयु के लिए कामना करती हैं. हरियाली तीज पर क्या कहते हैं आपके सितारे आइए जानते हैं.


मेष राशिफल: आज का दिन प्रसन्नता के साथ व्यतीत होगा. दांपत्य जीवन के लिए आज दिन बहुत ही शुभ है. इस दिन की शुरूआत ईश्वर का नाम लेकर करें. आज धन लाभ की स्थिति भी बन रही है. घर का माहौल अच्छा रहेगा.


वृष राशिफल: आज आप कुछ तनाव महसूस कर सकते हैं. लेकिन इससे आपकों बाहर निकलना होगा. आज के शुभ दिन का भरपूर आनंद उठाएं. आज पुराने दिनों को यादों को आपस में साझा करें. एक दूसरे की पसंद का ध्यान रखने हुए आज का दिन बीताएं.


मिथुन राशिफल: आज आप बहुत प्रसन्न रहेंगे. दांपत्य जीवन का आनंद उठाएंगे. एक दूसरों का सम्मान करते हुए. आज के दिन को यादगार बनाने का प्रयास करेंगे. ऐसा करने से प्यार और समृद्धि में वृद्धि होगी.


कर्क राशि: हरियाली तीज का पर्व आपकी सुख समृद्धि से भी जुड़ा है. इस लिए इस दिन की शुरूआत ईश्वर की उपासना से करें. दांपत्य जीवन के लिए आज का दिन बहुत ही शुभ है. इस दिन एक दूसरे के साथ अधिक समय बीताएं. अच्छा लगेगा. जीवन साथ के लिए अच्छा उपहार भी खरीद सकते हैं.


सिंह राशिफल: हरियाली तीज का पर्व प्रेम, विश्वास और प्रकृति के साथ जुड़ने का पर्व है. आपके ये सभी चीजें पसंद हैं. क्योंकि आपको दिखावा पसंद नहीं है. इसलिए आज का दिन आपके लिए है. दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा. कहीं बाहर जाने का भी प्राग्रोम बना सकते हैं.


कन्या राशिफल: प्यार को आपसे बेहतर कौन समझता है. आज अपने प्यार को लेकर बहुत गंभीर रहेंगे. खुशी, पसंद और नापसंद का आज आप पूरा ख्याल रखेंगे. इस दिन को यादगार बनाने की योजना बना सकते हैं. ऐसा करने से आपकी लव लाइफ में चारचांद लग जाएंगे.


तुला राशिफल: आज के दिन व्यस्ताओं के बाद भी आप अपनी लव लाइफ के लिए समय निकाल ही लेंगे. संबंधों को कैसे निभाया जाता है इसकी आप में अच्छी समझ है. आज खर्च करने से न डरें. हरियाली तीज पर अपने प्यार को प्रसन्न रखने से जॉब और करियर में आने वाला बाधा को दूर होगी.


वृश्चिक राशिफल: आज के दिन आपकी प्रसन्नता लोगों को चकित कर सकती है. आज आप ऊर्जा से भरे रहेंगे और भीड़ से दूर रहकर इस दिन को व्यतीत करने की इच्छा रहेगी. क्योंकि आपको शांत वातावरण अच्छा लगता है. आज एक दूसरे का भरपूर साथ मिलेगा.


धनु राशिफल: जीवन में छोटी मोटी परेशानी आती रहती हैं. लेकिन इन परेशानियों के बीच आने वाले खुशी के पलों को बेकार नहीं होने देना चाहिए. इसलिए आज के दिन भरपूर आनंद उठाएं. हरियाली तीज पर भगवान का आर्शीवाद लें और एक दूसरे के साथ भविष्य की रणनीति बनाएं. समय साथ बीताने से कई समस्याओं को दूर करने में मदद मिलेगी.


मकर राशिफल: आज के दिन आलस को त्याग कर, इस पावन दिन का आनंद उठाएं. प्रकृति को निहारें और प्रकृति के महत्व को समझें. दांपत्य जीवन के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा. इस दिन फोटो अलबम को निकलकर पुराने दिनों में खो जाएं. धन लाभ का योग बन रहा है.


कुंभ राशिफल: हरियाली तीज का पर्व उमंग और उत्साह का भी पर्व है. सावन मास में आने वाले इस पर्व का आनंद उठाएं. लव लाइफ के साथ समय बीताएं. एक दूसरे की पसंद और नापसंद का ख्याल रखते हुए इस दिन को यादगार बनाने की कोशिश कर सकते हैं.


मीन राशिफल: आज का दौन भागदौड़ भरा रहेगा. लेकिन जब भी समय मिले तो आज के दिन का आनंद जरूर उठाएं. ऐसा करने से आपका दांपत्य जीवन सुखद होगा और तनाव को कम करने में मदद मिलेगी. इस दिन किस मित्र के घर जाने की भी प्रोग्राम बना सकता है. उपहार और महंगे गैजेट पर धन खर्च कर सकते हैं.


Hariyali Teej 2020: 23 जुलाई को है हरियाली तीज का पावन पर्व, जानें मुहूर्त और पूजा विधि