Venus Transit In Gemini 2021 : पंचांग के अनुसार 28 मई, शुक्रवार को ज्येष्ठ मास की कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को रात्रि 11 बजकर 44 मिनट पर शुक्र मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. शुक्र का यह राशि परिवर्तन सभी 12 राशियों को प्रभावित करेगा.


शुक्र का स्वभाव
ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को विशेष महत्व प्रदान किया गया है. कलयुग में इस ग्रह की विशेष मान्यता है. शुक्र जीवन को सुख सुविधाओं से परिपूर्ण बनाने में अहम भूमिका निभाता है. शुक्र यदि शुभ हो तो व्यक्ति का जीवन सुख सुविधाओं से पूर्ण होता है. शुक्र प्रधान व्यक्ति जीवन का भरपूर आनंद लेते हैं. शुक्र शुभ होने पर लव रिलेशन और दांपत्य जीवन में खुशियां भरने का काम भी करते हैं.


मिथुन राशि में शुक्र ग्रह का गोचर
मई के अंत में मिथुन राशि में ग्रहों के गोचर में बड़ा फेरबदल होेन जा रहा है, चंद्र ग्रहण के दिन यानि 26 मई बुधवार को मिथुन राशि में बुध ग्रह का परिवर्तन हुआ था. वहीं 28 मई, शुक्रवार के दिन अब शुक्र का राशि परिवर्तन होने जा रहा है.


शुक्रवार का दिन लक्ष्मी जी को समर्पित है
शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी जी को समर्पित है. लक्ष्मी जी को वैभव प्रदान करने वाली देवी माना गया है. शुक्र के शुभ होने पर वैभव प्रदान करता है. शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की पूजा करना शुभ फलदायी माना गया है. मां लक्ष्मी की पूजा करने से शुक्र का दोष भी समाप्त होता है.


शुक्र गोचर का फल
शुक्र का गोचर 4 राशियों के लिए विशेष लाभ की स्थिति बना सकता है. मेष राशि वालों को इस दौरान धन लाभ की स्थिति बन सकती है. वहीं मिथुन राशि वालों जॉब, करियर और बिजनेस में अच्छा फल दे सकता है.  कर्क राशि वालों को विदेश आदि से लाभ मिलने की संभावना बन रही है. वहीं कन्या राशि वालों को जॉब आदि में प्रमोशन मिल सकती है.


इन राशियों को सावधान रहना होगा
वृष, सिंह, तुला राशि वालों को धन और सेहत का ध्यान रखने की जरूरत है. वृश्चिक, मकर और कुंभ राशि वालों को क्रोध और अहंकार से दूर रहना होगा. धनु और मीन राशि वाले आलस का त्याग करें.


यह भी पढ़ें: 
सूर्य नक्षत्र परिवर्तन: वृष राशि में बैठे सूर्य, रोहिणी नक्षत्र में 8 जून तक रहेंगे, सेहत का रखें ध्यान