Venus Transit 2021: साल 2021 में पहला गोचर शुक्र का होने जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को महत्वपूर्ण ग्रह माना गया है. शुक्र का संबंध सुख, भोग विलास, मनोरंजन, फिल्म, जीवनसाथी, आभूषण, मंहगे गैजेट्स और वाहन आदि से माना गया है. शुक्र ग्रह को रोमांस का कारक भी माना गया है. शुक्र का राशि परिवर्तन 4 जनवरी 2021 को प्रात: 4 बजकर 51 मिनट पर वृश्चिक राशि से धनु राशि में होने जा रहा है. सभी राशियों पर शुक्र का प्रभाव पड़ने जा रहा है. शुक्र धनु राशि में 28 जनवरी तक रहेंगे.


मेष राशि
मेष राशि वालों को शुक्र का यह गोचर ऊर्जा प्रदान करेगा. शुक्र पर्यटन, मित्रों का साथ, परिवार में कोई कार्यक्रम आदि का कारक बन सकता है. व्यापार में लाभ होगा. यदि आप स्वर्ण आधारित कोई व्यापार करते हैं तो लाभ प्राप्त कर सकते हैं. छात्रों के लिए भी शुक्र शुभ फल लेकर आ रहे हैं.


वृषभ राशि
वृषभ राशि का स्वामी शुक्र है. शुक्र लव और रोमांस में वृद्धि करेंगे. जीवन साथी से संबंध मधुर बनेंगे. वर्ष 2021 में शुक्र धन संबंधी चिंता दे सकते हैं. लोभ लालच और बुरे विचारों का त्याग करें.


मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों को शुक्र का गोचर कुछ मामलों में शुभ फल देने जा रहा है. सभी कार्यों को उत्साह से करेंगे. लोगों आपकी सराहना करेंगे. ऑफिस और कारोबार में आपकी प्रतिभा का सम्मान किया जाएगा. कोई भी समझौता करते हैं तो बहुत सोच समझ कर करें.


कर्क राशि
कर्क राशि वालों को शुक्र फिक्रमंद बनाने जा रहे हैं. इस दौरान आप दूसरों की चिंता करेंगे. जिस कारण मानसिक तनाव भी हो सकता है. फिल्म या मनोरंजन से जुड़े लोगों को लाभ होगा. धन के मामले में सावधानी बरतें. दूसरों पर आंख बंद कर विश्वास करना हानि पहुंचा सकता है.


सिंह राशि
सिंह राशि वालों के क्रोध में शुक्र कमी लाने वाले हैं. आपका नजरिया दूसरों को लेकर बदल सकता है. आपके भीतर आने वाले परिवर्तन से लोग हैरान हो सकते है. इस दौरान आप तारीफ सुनना अधिक पसंद करेंगे, जिस कारण नुकसान भी उठाना पड़ सकता है. जीवन स्तर में सुधार होगा. मंहगी चीजों को खरीद सकते हैं.


कन्या राशि
कन्या राशि वाले जातक जीवन साथी का ध्यान रखें. प्रेम के मामले में कुछ मुश्किलें आ सकती हैं. उन लोगों की परेशानी बढ़ सकती हैं जो प्रेम प्रसंग में है. इस गोचर काल में आप लोगों को आकर्षित करने में सफल रहेंगे. परिवार को एकजुट रखने में सफलता मिल सकती है.


तुला राशि
तुला राशि वालों को शुक्र गंभीर और जिम्मेदार बना रहा है. इस दौरान आप दूसरों का अच्छे ढंग से ख्याल रखेगें. आपके बर्ताव में विनम्रता आएगी. प्रेम संबंधों में सफलता मिलेगी. मनोरंजन, कला, प्रोडक्शन, मीडिया आदि से जुडे़ लोगों को लाभ प्राप्त होगा. धन के मामले में शुक्र का यह गोचर अच्छा फल प्रदान करेगा.


वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वालों को लोगों को खुश रखने में दिक्कत आएगी. लोगों की उम्मीद पर खरा उतरने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी होगी. जॉब और व्यापार में लाभ प्राप्त होगा. प्रमोशन आदि का भी योग बन सकता है.


धनु राशि
धनु राशि में ही शुक्र का गोचर होने जा रहा है. धनु राशि बृहस्पति की राशि कहलाती है. बृहस्पति इस समय मकर राशि में शनि के साथ युति बनाए हुए हैं. इस दौरान मित्रों का साथ मिलेगा, उनके साथ समय व्यतीत करने का अच्छा अवसर मिलेगा. जिन लोगों का विवाह नहीं हुआ है, उनके लिए विवाह का योग भी शुक्र बना सकते हैं. छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा और लक्ष्य को भेदने में सफल रहेंगे.


मकर राशि
मकर राशि वालों को शुक्र मानसिक तनाव दे सकते हैं. इसलिए सोच समझ कर ही महत्वपूर्ण निर्णय लें. प्रेम में असफलता मिल सकती है. जीवन साथी के साथ विवाद की स्थिति न बनने दें. इस दौरान लोगों के साथ तालमेल स्थापित करने में दिक्कत आ सकती है. विद्यार्थियों के लिए यह समय महत्वपूर्ण है, गंभीरता से पढ़ाई करें, लाभ मिलेगा.


कुंभ राशि
कुंभ राशि के जातकों के लिए शुक्र कुछ चुनौतियां ला सकते हैं. इसलिए तनाव से दूर रहने का प्रयास करें. जॉब छोड़ने का विचार भी मन में आ सकता है, लेकिन ऐसा तभी करें जब बेहतर विकल्प सामने हो. लव पार्टनर से ब्रेकअप की स्थिति भी बन सकती है. नए कारोबार को आरंभ करने के लिए अच्छा समय है. कार्य को करने से पहले योजना जरूर बनाएं.


मीन राशि
मीन राशि वालों को अपने हृदय को बड़ा करना होगा और क्षमा करने की आदत विकसित करनी होगी. ऐसा करने से सम्मान में वृद्धि होगी. शुक्र आपके आनंद प्रदान करने जा रहे हैं. यादि आपको फोटोग्राफी का शौक है तो इस शौक का आनंद उठाएं. घूूमने फिरने की योजना बना सकते हैं. इस दौरान आप अपनी पसंद की चीजों की शॉपिंग भी कर सकते हैं.


Happy New Year 2021: 1 जनवरी 2021 पर इन 6 मंत्रों से करें नव वर्ष का शुभारंभ


सफलता की कुंजी: ऐसे लोगों को लक्ष्मी जी नहीं करती हैं पसंद, नहीं करना चाहिए ये गलत काम