Pisces Weekly Horoscope: आने वाला सप्ताह मीन राशि वालों के लिए नए अवसर लेकर आएंगे. दूसरों को उग्र प्रतिक्रिया देने से बचना होगा. मन में थोड़ी असुरक्षा देखने को मिल सकती है, जिसके कारण मन उदासी से घिर सकता है. ज्ञान को बढ़ाने के लिए वर्तमान समय उपयुक्त चल रहा है. मन में सकारात्मक सोच का विकास करें. मनोबल और सोच ऊँची होगी, और इसके आधार पर आगे बढ़ने में मदद मिलेगी. सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए, यदि ऐसा मौका मिले तो उसे हाथ से जाने न दें. सप्ताह मध्य के बाद मन में बेवजह की चिंता न पालें. बेकार की चिंताएं उदासी को बढ़ाएंगी, जिससे काम को करने में मन भी कम लगेगा. 
 
आर्थिक एवं करियर- इस सप्ताह आजीविका के क्षेत्र में अधिक कार्यभार मिल सकता है. जिसके कारण अत्यधिक व्यस्तता रहेगी. जो लोग छुट्टी पर जाने की प्लानिंग बना रहे हैं वह अभी से सारे काम पूरा करना शुरू कर दें. अपने काम को पूरी मेहनत और लगन से अंजाम देने की आवश्यकता है. टेक्नोलॉजी का पूर्ण उपयोग करना भी लाभकारी होगा. जो लोग तकनीकी कर्मक्षेत्र से जुड़े है. उन्हें अपडेट रहना होगा.उच्चाधिकारी व सहकर्मियों के साथ कम्युनिकेशन गैप से बचना चाहिए. टेलिफोनिक कॉन्फ्रेंस से मीटिंग हो सकती है, ऐसे में प्रोजेक्ट को तैयार करें क्योंकि मीटिंग में मुख्य बिंदुओं पर चर्चा होने की संभावना है. कार्य न बनने के स्थिति में क्रोध पर नियंत्रण रखें. ऐसी स्थिति बनती है तो वाणी में मिठास का समागम बनाकर रखना बेहतर परिणाम दिलाएगा. होटल से संबंधित कारोबारियों को लाभ होगा. फुटकर के कारोबारियों को थोड़ी चिंता रहेगी. लोहे के व्यापारियों को अच्छा  लाभ मिलेगा. ऑनलाइन बिजनेस को अपनाना वर्तमान के लिए लाभकारी नजर आ रहा है. बड़े व्यापारी शुद्ध धन को वरीयता दें. 
 
स्वास्थ्य- मीन राशि वालों को  मुंह से संबंधित रोगों के प्रति अलर्ट रहने की  सलाह है. जिन लोगों की हाल ही में सर्जरी हुई है, उनकी थोड़ी सी लापरवाही इंफेक्शन की चपेट में ला सकती है. शारीरिक क्षमता कमजोर है तो खानपान का विशेष ध्यान दें, प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों को अपनी डाइट में शामिल करना फायदेमंद होगा. जो लोग लंबे समय से किसी बीमारी के चलते परेशान चल रहें थे, उन्हे इस सप्ताह आराम मिलता नजर आ रहा है. छोटे-मोटे रोग को देखकर परेशान न हो, इस बार सिर्फ अलर्ट रहने ही काफी होगा. यूरिन से संबंधित समस्या हो सकती है. इससे निजात पाने के लिए तरल पदार्थों का सेवन अधिक करना होगा. 
 
परिवार एवं समाज- परिवार की बढ़ती दूरियों को कम कर पाने में सफल होंगे. छोटे से प्रयास से घरेलू जीवन भी अच्छा हो सकता है. इसलिए प्रयास करें और परिवार के बीच खुशियों का संचरण करें. पिता के स्वास्थ्य में कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है. इसलिए उनका ध्यान रखने की आवश्यकता है. होली के अवसर पर घर के सभी छोटे सदस्यों को उपहार लाकर देना चाहिए. सुख-सुविधाओं के प्रति रुझान कम रखें.घर में सभी के साथ स्नेह बढ़ाएं. ऐसे काम करें जिससे परिवारजनों के बीच आपकी छवि और मान-सम्मान में वृद्धि हो.  घरेलू मामलों में किसी तीसरे को बोलने का मौका नहीं देना चाहिए. आस पड़ोस से शोक समाचार मिलने की आशंका है. 


करियर में उतार चढ़ाव से न हों परेशान, विवेक के साथ काम करने पर मिलेगी सफलता 


मेष वाले रहें शत्रुओं से सावधान, होली के अवसर पर करना होगा रिश्तों की डोर को मजबूत