Leo Weekly Horoscope: इस सप्ताह मन पसंदीदा कार्य करना चाहिए. कई दिनों से घर में कोई धार्मिक आयोजन न किया हो तो इस बार प्लानिंग की जा सकती है. सामाजिक दायरा बढ़ाने में मदद मिलेगी. मन में नकारात्मक विचारों को जन्म न दें, परिस्थितियों में जल्द ही बदलाव होगा ऐसे में धैर्य और शांत चित्त रहें.  जाने-अनजाने में किसी की बुराई न करें, और यदि किसी का दिल दुख गया हो तो उनसे बातचीत कर माफी मांग लेनी चाहिए. कोई बड़ा बदलाव या भविष्य के लिए कुछ नया प्लान कर रहे हैं, तो जानकार से सलाह अवश्य लें. कार्य बने या न बने आपको इस बार शांत रहना होगा, नहीं तो मानसिक तनाव आपके कार्य को खराब कर सकता है. सप्ताह के अंत तक धन संबंधित लाभ मिलने की संभावना है. 
 
आर्थिक एवं करियर- सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह आजीविका के क्षेत्र में मिलाजुला रहने वाला है. नौकरीपेशा लोगों को  उलझनों से राहत मिलने वाली है. नौकरी में  परिवर्तन के योग बनते नजर आ रहें है हालांकि यह परिवर्तन आपके लिए कहीं न कहीं से फलदायक साबित होगा. सप्ताह मध्य में जो लोग विदेश में कार्य  हैं उनको प्रमोशन  मिलने की संभावना है, तो वहीं दूसरी ओर इस दौरान यदि आप विदेश से संबंधित नौकरी ढूंढ रहे हैं तो आपको सफलता मिल सकती है. व्यापार से जुड़े लोगों के लिए स्थितियां अनुकूल होंगी, कारोबार से आपको फायदा होगा और आप कारोबार का विस्तार भी कर सकते हैं. नया काम शुरू करने की योजना बनाएंगे, जिसमें की दोस्त व बड़े क्लाइंट मदद करेंगे. व्यापार के सिलसिले में नयी-नयी योजनाओं को बनते हुए नजर आएंगे. इस दौरान यदि आप व्यापार के ग्राफ व्यापार को लेकर आप में हिम्मत बनी रहेगी. युवाओं को सलाह है कि स्वविवेक पर भरोसा करें और निडर होकर बड़े कदम उठाए. आर्थिक दृष्टिकोण से यह समय सिंह राशि वालों के लिए मिलाजुला रहेगा, और सप्ताह अंत तक आर्थिक स्थितियां भी अच्छी हो जाएंगी.
 
स्वास्थ्य- इस सप्ताह ग्रहों की स्थितियां बड़ी से बड़ी बीमारी को दूर करने में सहायक बनेगी, तो वहीं दूसरी ओर आप मानसिक तौर पर भी खुद को रोगमुक्त समझेंगे. आप खुद को मानसिक तौर पर फुर्तीला महसूस करेंगे, जिससे इम्युनिटी काफी अच्छा रहेगा. सभी रोगों को दूर कर देगा. इस दौरान आप अपनी दिनचर्या को ठीक करने में नजर आ सकते हैं, साथ ही एक अनुशासित जीवन शैली को अपनाएंगे. पौष्टिक भोजन को लेकर आप पहले से ज्यादा गंभीर होंगे. मानसिक तौर से मजबूत रहेंगे जिसका आपके शरीर व सोच पर असर पड़ेगा. जिन लोगों को डायबिटीज की समस्या है, उन्हें अपने खानपान पर अंकुश लगाना चाहिए, अन्य लोग भी मीठे का सेवन कम से कम करें. यूरिक एसिड की समस्या है, वह प्रोटीन युक्त भोजन को कम कर दें साथ ही अधिक पानी का सेवन भी करना चाहिए. 


परिवार एवं समाज- इस सप्ताह परिवार की ओर से आप चिंतामुक्त नजर आएंगे. इस दौरान परिवार में सामंजस्य होगा और आप परिवार के दूसरे सदस्यों के साथ तालमेल बना पाएंगे. हर चीज में परिवार का समर्थन और सहयोग मिलता नजर आ रहा है. परिवार के लोग आपस में मिलजुल कर किसी नई योजना पर काम कर सकते हैं, सप्ताह अंत तक आपको सलाह है कि घर के बड़े बुजुर्गों की बातों व जरूरतों को अनदेखा न करें, तो वहीं दूसरी ओर उनकी सलाह लेकर किए गए कार्य सफल होंगे. जीवनसाथी इस बार काम धंधे में अच्छा लाभ उठा पाएंगे. चुगलखोर और बाहरी व्यक्ति से सावधान रहना होगा, अन्यथा उनका हस्तक्षेप घर में कलह तक करा सकता है. भाई बहनों के साथ थोड़ी बहुत अनबन होने की आशंका है, हांलाकी सप्ताह अंत तक आपस में चल रही गलतफहमी दूर भी हो जाएगी और आपसी रिश्ते ठीक हो जाएंगे.


मिथुन, कुंभ और मीन राशि को व्यापार में होगा लाभ, जानें किन राशि वालों को मिलेगा मार्च में प्रमोशन


तुला राशि वालों के लिए शुक्र भूमि भवन और वाहन में कराएंगे वृद्धि, घर के सौंदर्यीकरण में हो सकता है खर्च