Weekly Numerology Predictions: नए सप्ताह की शुरुआत सोमवार 120 मई से हो रही है. नया सप्ताह इन 5 मूलांक वालों के लिए शानदार साबित होने वाला है. इस वीक इन मूलांक वालों को अपनी लव लाइफ में मिलेंगे शानदार परिणाम, जानें कौन-से हैं वो प्यार में लकी मूलांक जिन्हें मिलेगा शानदार परिणाम.


मूलांक 1 (Mulank 1)-
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 1, 10, 19, 28 को हुआ है उन लोगों का मूलांक हैं 1. नया सप्ताह लव रिलेशन के लिए शानदार रहने वाला है. इस वीक आपके रिलेशन पार्टनर के साथ मधुर रहेंगे. आप बाहर कहीं जाने का प्लान बना सकते हैं. लव पार्टनर की लाइफ में चल रही दिक्कतों को आप सुलझाने की कोशिश कर सकते हैं. इससे आपके रिश्ते को एक नए ऊंचाई मिलेगी.


मूलांक 3 (Mulank 3)-
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 3, 12, 21, 30 को हुआ है उन लोगों का मूलांक हैं 3. मूलांक 3 वालों के लिए नया सप्ताह शानदार रहेगा. इस वीक आप अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं. आपका रिलेशन और स्ट्रांग बनेगा. एक दूसरे का साथ आपको भा सकता है. आप इस वीक एक दूसरे की फैमली से मिलने की प्लैनिंग भी कर सकते हैं.


मूलांक 5 (Mulank 5)-
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 5, 14, 23 को हुआ है उन लोगों का मूलांक हैं 5. मूलांक 5 वालों के लिए नया सप्ताह लव रिलेशन के लिए बहुत शुभ रहने वाला है. आप प्यार के कारण सातंवे आसमान पर होंगे.  आप एक दूसरे साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करेंगे.


मूलांक 6 (Mulank 6)-
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 6, 15 या 24 को हुआ है उनका मूलांक 6 है. इस मूलांक के लोगों के रिश्ते अपने पार्टनर से साथ शानदार रहेंगे. आप एक दूसरे की जरुरतों को समझेंगे और साथ ही बाहर जाने का भी प्लान कर सकते हैं. इस वीक आप दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा.


मूलांक 9 (Mulank 9)-
जिन लोगों का जन्म किसी माह के 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है उनका मूलांक है 9. इस वीक आपके लव पार्टनर के साथ रिश्ते शानदार रहेंगे. आप अपनी नई कहानी लिख सकते हैं. वहीं आपका बाहर एक साथ घूमने फिरने का प्लान बन सकता है.


Shani Dev: तेल न दान, बस करे लें ये काम, शनि देव हो जाएंगे प्रसन्न


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.