Nirjala Ekadashi 2023: हिंदू धर्म में एकादशी का विशेष महत्व होता है. निर्जला एकादशी को साल की सभी एकादशियों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है. माना जाता है कि इस एकादशी के व्रत से भगवान विष्णु शीघ्र प्रसन्न होते हैं और अपनी कृपा बरसाते हैं. इस दिन दान करना बहुत शुभ माना जाता है. इस बार निर्जला एकादशी व्रत 31 मई को रखा जाएगा. जानते हैं कि निर्जला एकादशी पर क्या दान करना चाहिए.


निर्जला एकादशी के दिन इन चीजों का करें दान


निर्जला एकादशी का व्रत जल के महत्‍व को बताता है. ज्‍येष्‍ठ मास में पड़ने के कारण इस दिन शीतलता प्रदान करने वाली वस्‍तुओं का दान करना सबसे शुभ माना जाता है. इस महीने में तेज गर्मी पड़ती है. इसलिए निर्जला एकादशी पर गर्मी से राहत दिलाने वाली वस्‍तुओं का दान करना सबसे शुभ माना जाता है. निर्जला एकादशी के दिन किसी जरूरतमंद व्यक्ति को जूते दान करना बहुत शुभ माना जाता है. 



 


माना जाता है कि निर्जला एकादशी के जूते दान करने वाला व्यक्ति सोने के विमान में बैठकर स्‍वर्ग लोक में जाता है. इस व्र‍त में अन्‍न, पंखा, छाता, बिस्‍तर और वस्‍त्र दान करने का विशेष महत्‍व बताया गया है. इस दिन व्रत करने से व्‍यक्ति को परम पुण्‍य की प्राप्ति होती है. इस दिन चने और गुड़ का दान करना बहुत मंगलकारी माना जाता है. इस दिन आम और खरबूज दान करने से भी विष्णु भगवान की विशेष कृपा मिलती है.


निर्जला एकादशी का महत्व


ऐसी मान्यता है कि निर्जला एकादशी व्रत सभी तीर्थों में स्नान करने के समान होता है. हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, निर्जला एकादशी का व्रत रखने और इस दिन बताई चीजों का दान करने से व्यक्ति को सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है. इस दिन दान-पुण्य करने से मुनष्य को स्वर्ग की प्राप्ति होती है और जीवन के सभी दुख-कष्ट दूर हो जाते हैं. माना जाता है कि इस व्रत को करने से व्यक्ति दीर्घायु होता है. इस दिन सुबह उठकर स्नान करने के बाद ब्राह्मणों को भोज कराना भी शुभ माना जाता है.


ये भी पढ़ें


बागेश्वर धाम सरकार ने मां के बारे में जो बताया उसे जान नहीं रोक पाएंगे अपने आंसू


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.