Numerology: अंक ज्योतिष शास्त्र में हर मूलांक के व्यक्तित्व से जुड़ी खास बातें बताई गई हैं. इसमें मूलांक 5 के लोगों को बहुत खास माना गया है. जिन लोगों का जन्म किसी भी माह की 5, 14 या 23 तारीख को हुआ होता है, उनका मूलांक 5 होता है.  


मूलांक 5 का स्वामी ग्रह बुध है जो ज्ञान और बुद्धि का प्रतीक है. इस मूलांक के लोग बहुत बुद्धिमान, साहसी और कर्मशील होते हैं. जानते हैं इस मूलांक से जुड़ी खास बातें.



आत्मविश्वास से होते हैं भरपूर होते हैं 


मूलांक 5 के लोग आत्मविश्वास से भरपूर होते हैं और जल्द सफलता हासिल करते हैं. यह लोग जन्मजात रूप से जिज्ञासु होते हैं और नई चीजें सीखने का आनंद लेते हैं. इनकी यादाश्त बहुत तेज होती है और ये जल्दी से चीजों को समझ लेते हैं.


अपनी बुद्धिमानी के दम पर यह लोग करियर में खूब आगे बढ़ते हैं. यह लोग हमेशा व्यस्त रहना पसंद करते हैं. इन्हें घूमना-फिरना बहुत पसंद होता है और यह लोग एक जगह पर टिक कर नहीं रहते हैं. इनमें ऊर्जा का स्तर बहुत अधिक होता है और ये थकान महसूस नहीं करते हैं.


आसानी से बना लेते हैं दोस्त


यह लोग बहुत मिलनसार स्वभाव के होते हैं और बहुत आसानी से दोस्त बना लेते हैं. इनकी तमाम खूबियों की वजह से यह लोग आसानी से दूसरों को अपनी तरफ आकर्षित कर लेते हैं. इन्हें नए लोगों से मिलना पसंद होता है. यह लोग किसी भी परिस्थिति में आसानी से ढल जाते हैं. 


यह लोग रचनात्मक होते हैं और इनकी कल्पनाशक्ति कमाल की होती है. और ये कला, संगीत, या लेखन जैसे क्षेत्रों में सफल होते हैं. यह लोग जोखिम लेने से नहीं डरते हैं और नई चुनौतियों का सामना करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.


प्यार के मामले में जल्दी नहीं होते हैं सफल


मूलांक 5 के लोग जीवन में बहुत कुछ हासिल करते हैं लेकिन प्रेम संबंधों के मामलों में यह लोग बहुत अनलकी होते हैं. इस मूलांक के लोगों के प्रेम संबंध ज्यादा दिनों तक नहीं टिकते हैं. पार्टनर के साथ छोटी-छोटी बातों पर इनका मनमुटाव होता रहता है और इनका रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल पाता है.  सच्चे प्रेम के लिए इन्हें लंबा इंतजार करना पड़ता है. 


ये भी पढ़ें


अक्षय तृतीया के दिन कर लें ये 5 काम, मां लक्ष्मी की कृपा से भर जाएंगे धन के भंडार


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.